आमतौर पर हम अपनी आंखें बंद कर लें तो कुछ भी दिखाई नहीं देता. बिल्कुल अंधेरा सा छा जाता है. लेकिन धरती पर कुछ जानवर ऐसे हैं जो आंखें बंद कर लेने के बाद भी अच्छे से देख सकते हैं.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
गिरगिटगिरगिट न केवल वे रंग बदलते हैं, बल्कि बंद आंखों से भी देख सकते हैं. गिरगिट अपनी पलकों के बीच में एक छोटे से छेद के कारण अपनी आंखें बंद करके देख सकते हैं.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
गिरगिट की आंखें एक-दूसरे से विपरीत स्वतंत्र रूप से भी घूम भी जाती हैं, जिसके चलते ये अपने आस-पास नजर रखकर तुरंत ही शिकार को तलाश कर लेते हैं.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
उल्लू ओरिएंटल बे नामक उल्लू अपनी आंखें बंद करके भी देख सकता है. इसकी बड़ी बड़ी काली आंखें होती हैं और इसकी पलकें सफेद होती हैं.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
उल्लू अपनी बड़ी काली आंखों और सफेद पलकों के कारण बंद आंखों से भी देख सकता है. उनकी सफेद पलकों में छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जिससे आंखें बंद होने पर भी उल्लू देख पाता है.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
ऊंट ऊंट अपनी आंखें बंद करने के बाद भी देख सकता है. हम सबको पता है कि ऊंट रेगिस्तान में पाए जाते हैं और वहां धूल के बीच उन्हें रहना पड़ता है. इसलिए उनकी आंखों में तीन अलग-अलग पलकें होती हैं.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
ऊंट की आंखों की यह खासियत है कि इसकी तीन अलग अलग पलकें होती हैं. तीसरी पलक को निक्टटेटिंग झिल्ली कहा जाता है, बहुत पतली और पारदर्शी होती है. इसे बंद करके भी यह देख सकता है.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
चमगादड़ कहते हैं कि चमगादड़ों को वैसे दिन में कुछ नहीं दिखाई देता है. हालांकि रोचक तथ्य यह है कि उड़ते समय वे अपनी आंखों का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
आंखों का इस्तेमाल सिर्फ कीड़े मकोड़े या भोजन को देखने के लिए करते हैं. जीव वैज्ञानियों की मानें तो यह भी आंखें बंद कर रास्ता देख लेता है.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
स्किंक स्किंक छिपकलियों के सबसे बड़े समूहों में से एक है. इनका छोटा, पतला शरीर होता है, ये सिरों पर नुकीले होते हैं और छोटे पैर होते हैं.
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/education/general-knowledge/general-knowledge/republic-day-2024-difference-between-flag-hoisting-and-unfurling-importance-and-key-factors-of-26-january-check-details-sry" target="" rel=""><span class="cta-text">Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने में होता है क्या अंतर, जानिए यहां </span></a>
Amazing creature that can see even with closed eyes | Prabhat Khabar Graphics