एलिसन स्टोक (allison stokke) एथलीट की दुनिया की सबसे चर्चित चेहरा रही हैं. जो अपने खेल के साथ अपनी खूबसूरती के लिए इंटरनेट में सनसनी बन गयीं थीं. लेकिन उनकी खूबसूरती ही उनके करियर के लिए काल बन गया.
| Allison Stokke Fowler instagram
एलिसन स्टोक की एक तस्वीर ने उनके बेहतरीन करियर को तबाह करके छोड़ दिया. एलिसन एक अमेरिकी एथलीट और फिटनेस मॉडल हैं. वह एक ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी थीं, जिसने केवल 17 साल की उम्र में बड़ा नाम कमा लिया था.
| Allison Stokke Fowler instagram
एलिसन एक पोल वॉल्टर एथलीट थीं, जो अपने हाई स्कूल के दिनों से लेकर अपने कॉलेज के दिनों तक की प्रतियोगिताओं में कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए प्रसिद्ध थीं.
| Allison Stokke Fowler instagram
अच्छी एथलीट होने के साथ-साथ एलिसन बेहद खूबसूरत थीं. लेकिन उन्हें भी यह पता नहीं था कि उनकी खूबसूरती ही उनके लिए काल साबित होगा. साल 2007 में जब एलिसन न्यूयॉर्क में एक स्कूल चैंपियनशिप की तैयारी कर रही थीं, उसी समय एक फोटोग्राफर ने उनकी ट्रेनिंग की एक तसवीर खींच ली.
| Allison Stokke Fowler instagram
उसके बाद महिला एथलीट की तसवीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी. तस्वीर वायरल होने के बाद फैन्स भी उन्हें लगातार इंटरनेट पर सर्च करने लगे.
| Allison Stokke Fowler instagram
एलिसन को देखने का नजरिया लोगों का बदल गया. फैन्स उन्हें उनकी खेल के लिए नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत बॉडी को देखने के लिए सर्च करने लगे. हद तो ये हो गयी कि पोल वॉल्ट की उभरती खिलाड़ी को हर जगह सेक्स सिंबल के रूप में पेश करने लगे.
| Allison Stokke Fowler instagram
उनकी बतौर एथलीट सारी खूबियां एक फोटो के नीचे दब गयी. उनके खेल का जिक्र ही बंद हो गया. एलिसन का करियर 8 से 10 साल तक उसी तसवीर के साये में ही गुजरा.
| Allison Stokke Fowler instagram
शुरुआत में तो उन्हें और उनके परिवार वालों को यह लगा कि समय गुतरने के साथ-साथ लोग तस्वीर को भूल जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. एलिसन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उेन्हें ऐसा लगा जैसे मेरे शरीर को चुराकर सार्वजनिक संपत्ति बना दिया गया.
| Allison Stokke Fowler instagram
उन्होंने बताया, मैं कई बार लोगों को यह बताने की कोशिश की कि उनके पास सुंदर चेहरे के अलावा भी कई खुबियां हैं. लेकिन वो पूरी तरह से हार चुकी थीं.
| Allison Stokke Fowler instagram
लेकिन उनके पिता ने बेटी की पहचान को बाजार के हवाले करने से इनकार कर दिया और तस्वीर को इस्तेमाल करने से रोकने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी. हालांकि उन्हें भी सफलता नहीं मिली.
| Allison Stokke Fowler instagram
एलिसन ने बताया कि उन्हें बाद के दिनों में अंदर से एक भय सताने लगा था कि कहीं कोई कैमरा तो उनका पीछा नहीं कर रहा, तो मेरे खेल को नहीं, बल्कि मेरा जिस्म देखती है. उन्हें यह लगने लगा कि स्टेडियम में बैठा हर एक शख्स उनके खेल को न देखकर उनके शरीर को देख रहा है.
| Allison Stokke Fowler instagram