Alia Bhatt की शादी नहीं करवाना चाहते थे पिता Mahesh Bhatt, एक्ट्रेस से कहा था मैं तुम्हें रूम में बंद . . .

Prabhat khabar Digital

logo_app

‘आशिकी’ डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं।

| Instagram

logo_app

महेश की 3 बेटियां हैं पूजा, शाहीन और आलिया भट्ट. एक बार तो आलिया ने एक इंटरव्यू में बोल दिया था कि उनके पिता महेश नहीं चाहते कि वह शादी करें. आलिया ने ये भी बताया था कि एक बार तो महेश ने मजाक में उन्हें और शाहीन को धमकी दी थी कि वह दोनों को रूम में बंद कर देंगे और उन्हें अपनी नजरों से दूर नहीं जाने देंगे

| Instagram

logo_app

आलिया के पापा महेश भट्ट ने कहा कि अगर रियल लाइफ में तुमने मेरे सामने किसी को किस किया तो मैं तुम्हें थप्पड़ मार दूंगा

| Instagram

आलिया 1999 में रिलीज अक्षय कुमार स्टारर संघर्ष फिल्म में प्रीति जिंटा के बचपन के किरदार में दिखी थीं

| Instagram

आलिया ने ये भी बताया था कि एक बार तो महेश ने मजाक में उन्हें और शाहीन को धमकी दी थी कि वह दोनों को रूम में बंद कर देंगे और उन्हें अपनी नजरों से दूर नहीं जाने देंगे

| Instagram

बीते 15 मार्च को आलिया भट्ट ने अपना जन्मदिन मनाया

| Instagram

कुछ दिनों पहले आलिया से शादी के प्लान के बारे में रणबीर ने बताया था कि अगर हमारी जिंदगी में यह महामारी नहीं आई होती तो अबतक शादी हो चुकी होती

| Instagram

पिछले साल आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त को लेकर सड़क 2 बनाई थी, फिल्म से महेश भट्ट ने करीब 21 सालों बाद निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था

| Instagram

महेश भट्ट ने सोनी राजदान से शादी की और उनसे उनकी दो बेटियां हैं शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट

| Instagram

महेश भट्ट अपनी दोनों बेटीयों को लेकर कुछ ज्यादा ही पजेसिव हैं. खासकर तब, जब बात स्क्रीन पर किस और रियल लाइफ में डेटिंग की आती है

| Instagram