क्या आप भी अपने फोन की डिस्प्ले को डैमेज से बचाने के लिए स्क्रीन गार्ड या स्क्रीन प्रोटेक्टर यूज करते हैं?
| fb
अगर हां, तो यह जान लीजिए कि गलत स्क्रीन गार्ड की वजह से आपका फोन इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल के दौरान हैंग भी हो सकता है.
| fb
Vivo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि स्मार्टफोन में डिस्प्ले के नीचे दो सेंसर (Ambient Light सेंसर और Proximity सेंसर) होते हैं. ये दिखाई नहीं देते हैं.
| fb
थर्ड पार्टी स्क्रीन गार्ड जब आप फोन पर लगाते हैं, तो ये सेंसर को ऊपर से कवर कर देता है जिससे ये सेंसर्स ठीक से काम नहीं कर पाते हैं.
| fb
स्मार्टफोन में ब्रांडेड और फोन मॉडल पर तैयार किये गए स्क्रीन गार्ड ही लगवाएं, क्योंकि कंपनियों को पता होता है कि फोन के सेंसर किस जगह पर लगे हैं.
| fb