Alcohol Expiry Date: क्या शराब की भी होती है एक्सपायरी डेट, ये है सच्चाई

Prabhat khabar Digital

शराब के बारे में कहा जाता है कि वो जितनी पुरानी उसका स्वाद उतना ही बेहतर होता है

| instagram

यह शराब के प्रकार पर निर्भर करता है. यानी जिस तरह की शराब होगी, उस पर निर्भर करेगा कि शराब एक्सपायर होगी या नहीं. कुछ शराब ऐसी होती हैं जिन्हें बनाने के एक साल तक पी सकते हैं लेकिन यह समय के साथ ज्यादा बेहतर नहीं होती.

| instagram

कुछ शराब ऐसी होती हैं जिन्हें बनाने के एक साल तक पी सकते हैं लेकिन यह समय के साथ ज्यादा बेहतर नहीं होती है.

| instagram

कुछ शराब कई सालों के लिए कोल्ड स्टोरेज में रखना होता है तब जाकर वह बेहतर बन पाती है.

| instagram

स्प्रिट कैटेगरी में रम, जिन, वोडका, ब्रांडी, टकिला ऐसी शराब होती है, जिन्हें कभी भी पिया जा सकता है ये खराब नहीं होती हैं.

| instagram

वाइन में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, इसलिए इसके खराब होने की संभावना रहती है और वाइन की क्वालिटी पर इसकी एक्सपायरी डेट निर्भर करती है.

| instagram

अगर आपने बोतल खोल ली है तो भी आप इसका कई सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, इसकी क्वालिटी में अंतर हो जाता है.

| instagram