Al Hutaib Village: ऐसा गांव जहां कभी नहीं हुई बारिश

Shweta Pandey

क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी गांव है जहां कभी बारिश नहीं होती है. आइए जानते हैं उसे अनोखे गांव के बारे में.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

एक ऐसा गांव जहां कभी बारिश नहीं होती, उस गांव का नाम 'अल-हुतैब' है. यह गांव यमन देश में स्थित है.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

ऐसा गांव जहां कभी नहीं होती बारिश

अल-हुतैब एक ऐसा गांव है जहां कभी बारिश नहीं होती है. लेकिन यहां पर सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. क्योंकि यहां का मौसम हमेशा शानदार रहता है.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

भले ही अल-हुतैब गांव में बारिश नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद यह गांव इनता खूबसूरत है कि सैलानी यहां आने से खुद को रोक नहीं पाते हैं.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

ऐसा दिखते हैं अल-हुतैब

यह गांव सुंदर पहाड़ों से घिरा हुआ है. अगर अभी तक आप अल-हुतैब नहीं गए हैं तो एक बार जरूर यहां जाएं.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

क्यों अल-हुतैब गांव में बारिश नहीं होती है. ज्ञात हो कि इसके पीछे वजह है कि यह जगह बादलों के ऊपर मौजूद है.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

क्यों नहीं होती है इस गांव में बारिश

बारिश के बादल अल-हुतैब गांव के नीचे बनते हैं और बरसते हैं. वास्तव में यहां का यह खूबसूरत दृश्य देखने लायक होता है.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

अल-हुतैब की खास बात यह है कि यहां सर्दियों के मौसम में बहुत ज्यादा ठंड रहती है, लेकिन गर्मियों में भी यहां ठंड पड़ती है.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

अल-हुतैब में रहने वाले लोगों को जब भी बारिश का लुत्फ उठाना होता है, तो वह गांव से थोड़ा नीचे की तरफ उतर आते हैं.

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/if-you-are-planning-a-trip-on-new-year-2024-then-these-tips-can-be-very-useful-for-you-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

अल-हुतैब | फोटो-सोशल मीडिया