Entertainment

May 9, 2024

अक्षरा सिंह ने जिंदगी के दुखों को लेकर कह दी बड़ी बात, फैंस बोले-  आपको कौन सा गम है...

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने लेटेस्ट रील वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में अक्षरा कहती है, जीवन में दुख नहीं है, दुख में थोड़ा-थोड़ा जीवन है.

अक्षरा का ये वीडियो काफी फनी है और इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपको कौन सा गम है. एक यूजर ने लिखा, महादेव का नाम लीजिए, सब दुख दूर हो जाएगा.

अक्षरा अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस को दीवाना बना देती है. उनकी हर तसवीर पर लाखों लाइक्स एंड कमेंट्स आते है.

अक्षरा ने फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें सत्यमेव जयते, साथिया, सरकार राज, मै तुझे सलाम, लव मैरिज, धड़कन शामिल है.

अक्षरा ने टीवी पर भी काम किया है, जिसमें काला टीका, सर्विस वाली बहू जैसे शोज है. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस ओटीटी भी है.