Entertainment
May 21, 2024
सिर्फ वेस्टर्न ही नहीं एथनिक ड्रेस में भी कहर ढाती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पर्पल साड़ी में लगी बेहद हसीन
भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हर बार अपनी तसवीरों से फैंस का दिल धड़का देती है.
अक्षरा ने इस बार वेस्टर्न नहीं बल्कि साड़ी में तसवीरें शेयर की है. पर्पल साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही है.
तसवीरों के साथ उन्होंने लिखा, हुई मुझे ये कैसी भ्रांति लपेटी साड़ी या साड़ी में लिपटी. हर फोटो में वो अलग- अलग पोज दे रही है.
उनकी फोटोज पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, तुम्हें जितना देखूं उतना कम है. एक यूजर ने लिखा, तेरी खूबसूरती को क्या लिखूं शब्द ही नहीं मिलते.
अक्षरा के इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद हसीन फोटोज मौजूद है. हर आउटफिट में वो कमाल लगती हैं.
अक्षरा वेस्टर्न से लेकर एथनिक हर ड्रेस में बला की खूबसूरत लगती है.
Read Next
Also Read- Cannes 2024: टूटे हाथ के बावजूद रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने लूटी लाइमलाइट