Entertainment
May 6, 2024
अक्षरा सिंह का न्यू सॉन्ग "अदा कातिलाना" रिलीज, भोजपुरी क्वीन की कातिल अदाएं बना देगी दीवाना
भोजपुरी फिल्म जगत की हुस्न परी अक्षरा सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.
अब भोजपुरी क्वीन का नया गाना "अदा कातिलाना" रिलीज हुआ.
इस गाने में अक्षरा सिंह अपने कातिलाना मूव्स से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं.
इस भोजपुरी सॉन्ग को मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है और टी- सीरीज हमार भोजपुरी ने रिलीज किया है.
आप भी देखें अक्षरा सिंह का धमाकेदार सॉन्ग
अदा कातिलाना गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा, ये सॉन्ग आपको झूमने पर मजबूर कर देगा.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, उम्मीद है ये भोजपुरी गाना दर्शकों को खूब पसंद आएगा.
Read Next
Also Read-ईशा मालवीया ने गुलाबी साड़ी गाने पर दिखाई मदमस्त अदाएं