Akhilesh Yadav Luxury Bus: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तीसरे चरण की ‘समाजवादी विजय यात्रा’ लेकर पूर्वांचल पहुंचे हैं. इसकी शुरुआत शनिवार को गोरखपुर से की गई. रविवार को अखिलेश यादव की ‘समाजवादी विजय यात्रा’ कुशीनगर पहुंची.
Akhilesh Yadav | Social Media.
अपनी यात्रा के दौरान अखिलेश यादव कुशीनगर में कई जगह जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सपा सुप्रीमो जिस बस से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ निकाल रहे हैं, वो कोई मामूली बस नहीं है. इस बस को मर्सिडीज बेंज ने बनाया है.
Akhilesh Yadav Luxury Bus | Social Media.
सपा के ‘समाजवादी विजय रथ’ की कीमत पांच करोड़ रुपए बताई जाती है. इस आधुनिक बस में कई सुविधाएं हैं. यह बस अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लैस है.
Akhilesh Yadav Luxury Bus Specifications | Social Media.
बस में एक लिफ्ट भी लगाया गया है. इस लिफ्ट के जरिए सपा सुप्रीमो बस की छत पर जाकर जनता को संबोधित करते हैं. इस आलीशान रथ में एक दर्जन लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
Akhilesh Yadav Samajwadi Vijay Yatra | Social Media.
अखिलेश यादव के बस में बुलेट प्रूफ ग्लास लगे हुए हैं. इस बस को दो सेक्शन में बनाया गया है. बस के अंदर एक हिस्से में अखिलेश यादव का ऑफिस है. दूसरे हिस्से में किचन, रेस्ट और वॉशरूम बनाया गया है.
‘समाजवादी विजय रथ’ की कीमत पांच करोड़ | Social Media.
अखिलेश यादव के आलीशान बस में हाई स्पीड इंटरनेट भी है. इसके जरिए अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर कनेक्ट भी हो सकते हैं. रथ में वीडियो कॉल की सुविधा दी गई है.
बस अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लैस | Social Media.
बस की एलईडी स्क्रीन से समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों का बखान किया जाता है. इसमें लगे टेलीकॉम उपकरणों से अखिलेश यादव वीडियो कॉल पर ऑनलाइन मीटिंग भी ले सकते हैं.
बस में हाई स्पीड इंटरनेट | Social Media.