Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्या बच्चन का नया लुक देखा आपने?

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता कृष्णराज राय के पुण्यतिथि पर पोस्ट शेयर किया है.

ऐश्वर्या ने थोब्रैक फोटो शेयर की है, जिसमें छोटी आराध्या बच्चन की अपने नानाजी के गाल पर किस करती दिख रही.

ऐश्वर्या ने तसवीर शेयर कर लिखा, "आपको हमेशा प्यार करती हूं, सबसे प्यारे प्यारे डैडी-अज्जा. आपके सभी आशीर्वादों के लिए धन्यवाद."

ऐश्वर्या ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें आराध्या अपने ट्रेडमार्क बैंग्स के बिना नये हेयर स्टाइल में दिखी.

आराध्या के नये लुक पर फैंस फिदा हो गए है.