Reliance Jio और Vodafone Idea को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कमर कस ली है. जी हां...एयरटेल ने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं.
Airtel new plans | twitter
यदि आपको याद हो तो रिलायंस जियो ने 31 अगस्त, 2021 को नए डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीपेड प्लान पेश करने का काम किया. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि डिज़नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्राइस सितंबर महीने से बढ़ गया है.
Airtel plans | twitter
जियो के बाद अब Airtel भी अपने यूजर्स के लिए 499 रुपये, 699 रुपये और 2798 रुपये के प्रीपेड प्लान्स लेकर बाजार में आया है. खास बात ये है कि Airtel के इन प्लान्स के साथ ग्राहकों को सिर्फ Disney+ Hotstar ही नहीं बल्कि और भी कई OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यदि आप भी एयरटेल के ग्राहक हैं तो प्लान में आपको डेटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा भी कंपनी देगी.
Airtel plans news | twitter
भारती एयरटेल तीन नए Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video के सब्सक्रिप्शन के साथ आए हैं.
JIO vs Airtel | twitter
Disney+ Hotstar के साथ आने वाला एयरटेल के पहले प्लान की बात करें तो ये प्लान 499 रुपये का है जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसके साथ डिज्नी + हॉटस्टार के मोबाइल-ओनली प्लान का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को दिया जाएगा. इसके साथ ही यूजर को प्लान में 3GB डेली डेटा, फ्री कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS कंपनी देगी.
Airtel thanks app | twitter
499 वाले प्लान के साथ यूजर्स को एयरटेल थैंक्स का लाभ भी दिया जाएगा जिसमें ग्राहकों को अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ अकादमी, अपोलो 24/7 सर्किल, और फास्टैग रिचार्ज कराने पर 100 रुपये का कैशबैक कंपनी देगी.
Airtel three plans | twitter
भारती एयरटेल की ओर से 699 रुपये और 2,798 रुपये के दो नए प्रीपेड प्लान भी पेश किये गये हैं. दोनों प्लान के तहत यूजर्स को रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन दिये जाएंगे.
jio plans vs Airtel plans | twitter
699 रुपये और 2,798 रुपये का प्लान क्रमशः 56 दिनों और 365 दिनों की वैधता के साथ ग्राहकों को दिये जाते हैं. इसके साथ ही इस प्लान में भी यूजर्स को एयरटेल थैंक्स का फायदा दिया जा रहा है जिसमें अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ अकादमी, अपोलो 24/7 सर्किल, और फास्टैग रिचार्ज कराने पर 100 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को कंपनी देगी.
Airtel speed | twitter