Airtel Offer News: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड अपने ग्राहकों को 12 हजार रुपये के स्मार्टफोन की खरीद पर 6,000 रुपये का कैशबैक देगी.
| airtel
भारती एयरटेल ने उसके पोर्टल से नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को तीन साल की अवधि के दौरान दो किस्तों में 6,000 रुपये का कैशबैक देने का ऐलान किया है.
| airtel
यह कैशबैक 12 ब्रांडों- सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी, नोकिया, आइटेल, लावा, इन्फिनिक्स, टेक्नो, लेनोवो और मोटोरोला का स्मार्टफोन खरीदने पर दिया जाएगा.
| airtel
यह कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को लगातार 36 माह तक 249 रुपये या अधिक का प्रीपेड पैक (वैधता के अनुसार) रिचार्ज लेना होगा. ग्राहकों को यह कैशबैक दो किस्तों में मिलेगा.
| airtel
पहली 2,000 रुपये की किस्त 18 माह बाद और बाकी 4,000 रुपये का भुगतान 36 माह बाद होगा. इस योजना के तहत ग्राहकों को सर्विफाई द्वारा मुफ्त स्क्रीन बदलने की सुविधा मिलेगी.
| airtel