Taliban : अहमद शाह मसूद ने तालिबान को दिखा दी औकात, 300 लड़ाके मार गिराए

Prabhat khabar Digital

अफगानिस्तान पर कब्जा जमा चुके तालिबान को करारा जवाब दिया गया है.

Masood Ahmed ATTACK | PTI

बगलान प्रांत के अंदराब में तालिबान पर घात लगाकर हमला करने का काम किया गया है.

taliban attacked baglan province | PTI

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में कम से कम 300 तालिबान लड़ाके मारे गए.

taliban attacked BY ahmed shah masood | PTI

यहां चर्चा कर दें कि जिस समूह ने यह हमला किया है, उसका नेतृत्व अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह कर रहे हैं.

taliban PHOTO | PTI

इससे पहले अफगानिस्तान में पंजशीर के शेर कहे जाने वाले अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने तालिबान के साथ जाने के दावे को खारिज करने का काम किया.

taliban LATEST PHOTO | PTI

मसूद ने कहा है कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेगा और तालिबान के सामने नहीं झुकेगा. साथ ही तालिबान को ललकारते हुए कहा कि विरोध की शुरुआत हो गई है.

taliban attack | PTI

फ्रांसीसी दार्शनिक बर्नार्ड-हेनरी लेवी ने बताया कि मैंने अहमद मसूद से फोन पर बात की. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा संबंध अहमद शाह मसूद से हैं और मैं एक वीरपुत्र हूं. मेरी डिक्शनरी में सरेंडर जैसा कोई शब्द नहीं है.

taliban news | PTI