Trisha Kar Madhu के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का MMS हुआ लीक, एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात

Prabhat khabar Digital

logo_app

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु के बाद प्रियंका पंडित का एमएमएस वीडियो लीक हो गया है. दरअसल ये पुराना वीडियो है, जिसका लिंक फिर से शेयर किया जा रहा है.

| instagram

logo_app

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जो वीडियो प्रियंका का वायरल हो रहा है वो पुराना है. एक्ट्रेस का कहना है कि इसमें जो लड़की है वो कोई और है.

| instagram

logo_app

प्रियंका पंडित का दावा है कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने के इरादे से इस वीडियो को वायरल कर रहे है. उनका कहना है कोई उनकी इमेज खराब करना चाहता है.

| instagram

प्रियंका भोजपुरी सिनेमा का जाना- पहचाना नाम हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है.

| instagram

प्रियंका ने भोजपुरी फिल्म 'जीना तेरी गली में' से डेब्यू से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. ये फिल्म 2013 में आई थी.

| instagram

प्रियंका की आने वाली फिल्मों में 'दिल मत देना मेरी सौतन को' और 'पुलिसगीरी', 'पांच मेहरिया' में काम कर रही है.

| instagram

इसके अलावा प्रियंका ने गुजराती फिल्मों में भी काम किया है.

| instagram