एम एस धोनी के संन्यास के बाद इन दो शानदार खिलाड़ियों को अब तक नहीं मिली टीम इंडिया में जगह

Prabhat khabar Digital

महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के मेंटर बनाया गया है. एक समय जब धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे तक कई नये खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला. उन्होंने युवा खिलाड़ियों का हमेशा समर्थन किया.

| PTI

महेंद्र सिंह धोनी ​ने कप्तान और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी के रूप में कई तरह के रोल निभाएं हैं. युवा खिलाड़ियों का धोनी का समर्थन मिलने से टीम इंडिया को कई अच्छे खिलाड़ी भी मिले.

| PTI

वहीं, एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद कई खिलाड़ियों को भविष्य में मौका नहीं मिला. इसके बाद जब धोनी ने संन्यास ले लिया तो ये खिलाड़ी कहीं खो से गये. इनमें से अमित मिश्रा और केदार जाधव का नाम प्रमुखता से सामने आता है. अमित मिश्रा का आईपीएल में हमेशा ही अच्छा रहा है.

Amit Mishra | PTI

अमित मिश्रा कई घरेलू श्रृंखलाओं में खुद को साबित किया है. एक समय उन्हें टीम इंडिया में मौका भी मिला था. यहां भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. अपने अंतिम मैच में वे मैन ऑफ द मैच भी रहे थे. चोट की वजह से एक बार वे टीम से बाहर हुए तो फिर वापसी नहीं हुई.

Amit Mishra | PTI

दूसरे खिलाड़ी केदार जाधव हैं. इन्होंने बेहद की कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली थी. एम एस धोनी की देखरेख में केदार जाधव एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में उभरे थे.

Kedar Jadhav | PTI

जाधव की कहानी भी अमित मिश्रा जैसी ही है. चोट के कारण एक बार जो टीम इंडिया से बाहर हुए तो दुबार उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. टीम इंडिया को जाधव कुछ जरूरी ब्रेकथ्रू भी दिला देते थे. उनकी फिनिशिंग स्किल्स भी काफी ज्यादा मददगार रही थी.

Kedar jadhav and Dhoni | PTI

एमएस धोनी ने टीम इंडिया को एक समय आईसीसी वर्ल्ड कप सहित टी-20 का विश्व चैंपियन भी बनाया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता. धोनी एक बार फिर टीम इंडिया में अहम रोल मिला है.

| PTI