Gym में Workout करने के बाद भूलकर भी ना करें ये गलतियां, सेहत के लिए हो कता है भारी नुकसान

Prabhat khabar Digital

जिम में वर्कआउट करते समय या बाद में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे पूरी मेहनत खराब हो सकती है.

| instagram

कुछ लोग वर्कआउट के बाद कपड़े नहीं बदलते हैं और उन्ही कपड़ों में अन्य काम करने लगते हैं. आपको बता दें एक्सरसाइज के समय पसीना से भिगे कपड़ों को पहने रहने से बैक्टीरिया होने का ज्यादा खतरा होता है. इससे आपको कई समस्याएं हो सकती हैं.

| instagram

| instagram

हाई फैट मील और स्नैक्स खाने की वजह से पाचन तंत्र धीमा हो जाता है और शरीर को रिकवर होने में बाधा आ सकती है. शरीर को एनर्जी देने के लिए डाइट में लीन प्रोटीन और कॉम्पलेक्स कार्ब्स वाली चीजों को शामिल कर सकते हैं.

| instagram

एक्सरसाइज करने के बाद शुगर वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. आपको अधिक मात्रा में कैलोरी का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. हम सभी जानते हैं चीनी वाली चीजों में अधिक मात्रा में कैलोरी होती है.

| instagram

जिम में एक्सरसाइज की शुरुआत कार्डियो एक्सरसाइज से करनी चाहिए. लेकिन इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वर्कआउट करने के बाद कार्डियो एक्सरसाइज ना करें.

| instagram

धूम्रपान करना वैसे तो सेहत के लिए हानिकारक होता है लेकिन वर्कआउट के तुरंत बाद धूम्रपान नही करना चाहिए. वर्कआउट के तुरंत बाद धूम्रपान करने से आपकी सेहत खराब हो सकती है और जिम में की गई सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है.

| instagram