Afghanistan Updates : Taliban का खौफ, आसमान में लटकती मौत

Prabhat khabar Digital

अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के डर से युद्धग्रस्त देश से निकलने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर एकत्र हो गये, जहां अफरा-तफरी मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

Afghanistan Latest Updates | TWITTER

मृतकों में तीन अफगान नागरिक भी शामिल हैं, जो अमेरिकी वायुसेना के एक विमान के कुछ हिस्सों से लटक गये थे.

Afghanistan Latest Updates | TWITTER

एक स्थानीय समाचार एजेंसी द्वारा पोस्ट की गई वीडियो क्लिप के मुताबिक तीन अफगान नागरिक आसमान से नीचे गिर गये। दरअसल, वे अफगानिस्तान में तालिबान के शासन से भागने की कोशिश करते हुए अमेरिकी वायुसेना के एक विमान से बाहर से लटक गये थे.

Afghanistan Latest Updates | TWITTER

अफगान अस्वाका समाचार एजेंसी ने इस दर्दनाक घटना की क्लिप पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, खास खबर: सी-17 से लोगों के गिरने का एक स्पष्ट वीडियो...वे काबुल हवाईअड्डा से उड़ान भरने वाले विमान के कुछ हिस्सों से लिपटे हुए थे...

Afghanistan Latest Updates | TWITTER

एक अन्य ट्वीट में अफगान अस्वाका समाचार एजेंसी ने कहा, काबुल हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाले विमान के पहियों से लिपटे तीन लोगों के शव काबुल के खैरकाहना इलाके के पास जमीन पर गिरे.

Afghanistan Latest Updates | TWITTER

टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित और सोशल मीडिया पर साझा किये गये वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि काबुल हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर और हवाईअड्डे के अंदर भी लोगों की जबरदस्त भीड़ है, जहां वे रविवार रात और सोमवार सुबह विमान में सवार होने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

Afghanistan Latest Updates | TWITTER

अमेरिका के सैन्य अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी समाचार एजेंसी एपी ने हवाईअड्डे पर मची-अफरा-तफरी में सात लोगों की मौत होने की जानकारी दी है. हालांकि, अधिकारियों ने मौतों के बारे में और विवरण नहीं दिया.

Afghanistan Latest Updates | TWITTER

तोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ लोग हवाईअड्डे पर सोमवार सुबह हुई गोलीबारी में मारे गये ओर घायल हो गये. हालांकि, गोलीबारी की घटना के बारे में और अधिक ब्योरा नहीं मिल पाया है.

Afghanistan Latest Updates | TWITTER