Padmini Ekadashi 2023: सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. एकादशी तिथि के दिन निर्जला व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता है.
Adhik Mas Ekadashi 2023 | Twitter
अधिकमास में पड़ने वाली एकादशी तिथि को पद्मिनी एकादशी या पुरुषोत्तमी एकादशी के नाम से जाना जाता है. पद्मिनी एकादशी व्रत के लिए कोई चन्द्र मास निर्धारित नहीं है. अधिकमास में पड़ने के कारण इस व्रत को अधिकमास एकादशी व्रत के नाम से भी जाना जाता है.
अधिकमास की पद्मिनी एकादशी 2023 | Twitter
अधिकमास की पद्मिनी एकादशी 29 जुलाई 2023 को है. इस दिन श्रीहरि विष्णु की पूजा का विशेष संयोग बन रहा है. पद्मिनी एकादशी हर तीन साल में मात्र एक बार ही आती है. इस दिन ब्रह्म योग का संयोग भी बन रहा है. यह एकादशी व्रत रखने से साधकों को पुण्य की प्राप्ति होती है.
अधिकमास की पद्मिनी एकादशी | Twitter
श्रावन अधिकमास की एकादशी तिथि की शुरुआत 28 जुलाई को दोपहर 02 बजकर 51 मिनट से होगी. इसके साथ ही इस तिथि का समापन 29 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 05 मिनट पर हो जाएगा.
पद्मिनी एकादशी 2023 | Twitter
पद्मिनी एकादशी व्रत 29 जुलाई 2023 दिन शनिवार को रखा जाएगा. पंचांग में बताया गया है कि इस विशेष दिन पर ब्रह्म और इंद्र योग का निर्माण हो रहा है. पद्मिनी एकादशी व्रत पारण 30 जुलाई को सुबह 05 बजकर 41 मिनट से सुबह 08 बजकर 24 मिनट बीच किया जाएगा.
Adhik Maas Ekadashi 2023 | Twitter
एकादशी पूजा विधिपद्मिनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर सूर्यदेव को अर्घ्य दें. इसके बाद भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें. अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें. भगवान की आरती करें.
पद्मिनी एकादशी 2023 | Twitter
एकादशी पूजा विधिभगवान के भजन या मंत्रों का पाठ करें. इस दिन एकादशी व्रत कथा सुनें. भगवान को भोग लगाएं. इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें. एकादशी व्रत द्वादशी के दिन पारण मुहूर्त में खोलें.
Ekadashi 2023 | Twitter
पूजन सामग्रीपूजा की सामग्री में पान, लौंग, सुपारी, कपूर, पीला चंदन, अक्षत, पानी से भरा नारियल, पंचमेवा, कुमकुम, हल्दी, धूप, दीप, तिल, मिष्ठान, अनार, फूल, घी, मिठाई, मौली इत्यादि अवश्य रखें.
पूजन सामग्री | Twitter
Ganesh Chalisa: बुधवार को जरूर करें गणेश चालीसा का पाठ, घर में आने वाली समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
एकादशी व्रत का नियम | Twitter