एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जादू, तस्वीरें देख थम जाएंगी नजरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में मौनी रॉय ने ब्लैक और व्याइट ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह काफी सिजलिंग लग रही हैं.

Mouni Roy | instagram

logo_app

मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेट्रो स्टाइल की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसने एक बार फिर से फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है. मौनी ने सफेद शर्ट और काले रंग की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है.

Mouni Roy retro look | instagram

logo_app

मौनी ने इन फोटोज में सफेद रंग की वुल्फ विंग स्केलेटन शर्ट पहनी हैं. इसके साथ फ्रिल वाली नेट की स्कर्ट है. इन फोटोज में मौनी का कॉन्फिडेंस देखने लायक है, फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Mouni Roy glamorous photoshoot | instagram

मौनी रॉय ने अपने लुक को पूरा करने के लिए विंग आई लाइनर के साथ स्मोकी आई मेकअप किया है. इस ड्रेस की कीमत की बात करे तो, शर्ट 16,100 रुपये की है, वहीं स्कर्ट 25,650 रुपये की है.

Mouni Roy pics | instagram

मौनी की इन अदाओं को देखकर फैंस शूब कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस उनकी इन अदाओं को देखकर कायल है, तो कई कह रहे हैं आग लगा दी.

Mouni Roy instagram photos | instagram

मौनी रॉय ने अपने इस लुक को पूरा रेट्रो स्टाइल दिया है. यह फोटो में मौनी 80 दशक की लड़कियों जैसी लग रही है.

Mouni Roy nude makeup look | instagram

आपको बता दें कि मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए हमेशा तरह-तरह की फोटोज शेयर करती रहती है. नागिन फेम इस एक्ट्रेस के सभी फोटोज के फैंस दीवाने हैं.

Mouni Roy picture | instagram