अब इतनी बदल चुकी हैं एक्ट्रेस मंदाकिनी, तसवीरों में देखें

Prabhat khabar Digital

एक्ट्रेस मंदाकिनी का नाम सुनते ही दिमाग में सफेद साड़ी में लिपटी पानी में भीगती लड़की नजर आती है. मंदाकिनी ने अपने 6 साल के छोटे से फिल्‍मी करियर में कई फिल्‍में की.

actress Mandakini | instagram

मंदाकिनी का असली नाम यैस्मिन जोसेफ है. उनकी मां मुस्लिम थीं और पिता ईसाई थे. उन्‍हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था.

actress Mandakini | instagram

मंदाकिनी को 'राम तेरी गंगा मैली' साइन करने से पहले 3 फिल्ममेकर रिजेक्ट कर चुके थे. इस बीच राज कपूर की नजर मंदाकिनी पर पड़ी. उस वक्‍त वे 22 साल की थीं.

| instagram

राज कपूर को मंदाकिनी में अपनी हीरोइन नजर आई और उन्‍होंने 'राम तेरी गंगा मैली' के लिए उन्‍हें अप्रोच किया. फिल्म सुपरहिट रही.

| instagram

फिल्म के एक सीन में मंदाकिनी ने सिर्फ सफेद साड़ी पहनी थी और उन्‍हें झरने के नीचे भीगना था. इस सीन को राज कपूर ने सेंसर बोर्ड से कैसे पास कराया होगा इसके बारे में लोगों को आज भी जानकारी नहीं है.

| instagram

साल 1996 में मंदाकिनी ने फिल्‍मी दुनिया को अलविदा कह दिया, क्‍योंकि बॉक्‍स ऑफिस पर उनकी कोई फिल्‍म खास कमाल नहीं कर पाई थीं और उनका नाम दाऊद से भी जुड़ा था.

| instagram

फिलहाल मंदाकिनी अपने पति डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर के साथ मिलकर तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाती हैं. वे बुद्धिस्ट मौंक भी रह चुके हैं. उनके दो बच्चे हैं.

| instagram

साल 1994 में मंदाकिनी और गैंगस्‍टर दाऊद इब्राहिम की एकसाथ कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई जिसने तहलका मचा दिया. दोनों की अफेयर की खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी. मंदाकिनी ने एक लीडिंग डेली को दिये एक इंटरव्‍यू में बताया था कि, वे सिर्फ दाऊद की दोस्‍त हैं. वे कई बार शोज़ के लिए दुबई जाती थीं और वहीं उनकी कई बार दाऊद से मुलाकात हुई.

| instagram