दुल्हन हो या कोई महिला उसके सोलह श्रंगार में शामिल मेहंदी का सुर्ख लाल रंग खूबसूरती बढ़ा देता है. हरियाली तीज के दिन महिलाएं मेंहदी लगाती हैं.
मेहंदी का सुर्ख लाल रंग खूबसूरती बढ़ा देता है | social media
आज हम आपको यहां बताने वाले हैं मेंहदी सिटी के बारे में. राजस्थान के पाली जिले में स्थित सोजत की मेहंदी अपनी रंगत और खुशबू के लिए पहचानी जाती है.
मेंहदी सिटी | social media
लाल रंग के लिए मशहूर है सोजत की मेहंदी. अब इस मेहंदी को भौगोलिक संकेतक टैग (GI Tag) दिलवा कर विशेष पहचान दिलाई जाएगी.
लाल रंग के लिए मशहूर है सोजत की मेहंदी | social media
राजस्थान के पाली जिले के सोजत व आसपास के क्षेत्र में कुल 60 हजार हेक्टर में मेहंदी की पैदावार होती है.
सोजत की मेहंदी | social media
आंकड़ों पर नजर डालें तो अकेले सोजत से 130 देशों में मेहंदी सप्लाई होती है. यहां मेहंदी का सालाना कारोबार 4 हजार करोड़ रुपए को छू रहा है.कहा जाता है कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी सोजत मेहंदी ही रचाई थी
कैटरीना कैफ ने भी सोजत मेहंदी ही रचाई थी | social media
सोजत की मेहंदी की इसकी पूरी दुनिया कायल है. गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी मेहंदी का उत्पादन होता है
सोजत की मेहंदी | social media
मगर वहां की मिट्टी में लासोन (लॉसोनिया इनर्मिस) कंटेंट की मात्रा दो फीसदी से कम है. इसकी वजह से मेहंदी हाथों में रचने के बाद गहरा रंग नहीं छोड़ती है.
mehndi city | social media