बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी चर्चा में हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से ही एक्ट्रेस के राजनीति में आने को लेकर कयास लगाये जाने लगे थे. लेकिन अब जो खबर आ रही है वो आपको चौंका सकती है.
Kangana Ranaut will contest Mandi Lok Sabha by-election | instagram
जी हां, खबर है कि हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतार सकती है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट हिंन्दुस्तान टाइम्स ने खबर दी है.
Kangana Ranaut may join bjp | instagram
यहां चर्चा कर दें कि मंडी सीट इस साल मार्च महीने में भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद से खाली है. मंडी लोकसभा के अलावा सूबे की तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. इस उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी फाइनल करने के लिए हिमाचल भाजपा की चुनावी कमेटी धर्मशाला में बैठक करने जा रही है.
Kangana Ranaut in sharee | instagram
हिमाचल प्रदेश में फतेहपुर, जुब्बल कोथकाई और अर्की विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराने की तैयारी में चुनाव आयोग जुट चुका है. अर्की सीट पर 6 बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का कब्जा था जिनका इस साल 8 जुलाई को निधन हो गया. इसके बाद से ये सीट खाली है. वहीं, अन्य दो सीटें भी यहां जीते उम्मीदवारों की मौत के बाद इस साल ही खाली हुई हैं.
Kangana Ranaut in green share | instagram
हिन्दुस्तान टाइम्स की मानें तो एक्ट्रेस कंगना ने खुलकर चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त नहीं की है. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी भावी उम्मीदवारों पर एक दौर की चर्चा करने का काम किया है. लेकिन पार्टी का एक धड़ा कंगना को टिकट देने के पक्ष नहीं नजर आ रहा है.
Kangana Ranaut new photo | instagram
यहां चर्चा कर दें कि कंगना रनौत मंडी जिले के भांबला गांव से हैं. पिछले दिनों उन्होंने मनाली में अपना नया घर बनाया है. यह भी मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है.
Kangana Ranaut | instagram
जोगिंदरनगर से भाजपा नेता और पूर्वोत्तर के सात राज्यों के लिए भाजपा के संगठन सचिव अजय के छोटे भाई पंकज जामवाल भी मंडी सीट से उपचुनाव लड़ना चाहते हैं. इसी के साथ, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोगी निहाल चंद भी लोकसभा उपचुनाव के लिए टिकट की बाट जोह रहे हैं. वहीं करगिल युद्ध के हीरो ब्रिगेडियर कुशल ठाकुर भी लंबे वक्त से टिकट पाने के लिए लॉबिंग में लगे हुए हैं.
Kangana Ranaut ,mandi | instagram