बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले एक्टर जिशू सेनगुप्ता के फैंस के लिए गुड न्यूज हैं.
जिशू सेनगुप्ता जल्द ही विंडो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ’बाबा बेबी ओ’ एक पावरफुल रोल निभाते नजर आएंगे.
फिल्म ’बाबा बेबी ओ’ में जिशू कुंवारे पापा बनने वाले हैं. सरोगेसी के जरिए जिशू दो प्यारे बच्चों के पिता बनने जा रहे है. फिल्म का ये पोस्टर फैंस में उत्सुकता जगा रहा है.
जिशू सेनगुप्ता ने अपने किरदार के बारे में बताया कि, "इस फिल्म की कहानी बड़ी ही अनोखी हैं. मैंने इस तरह का किरदार इसके पहले कभी नहीं किया हैं. छोटे बच्चों के साथ काम करना, मेरे लिए सबसे सुखद अनुभव रहा हैं, क्योंकि उनके साथ काम करके मुझे बेहद खुशी और सकारात्मकता मिली हैं.
फिल्म ’बाबा बेबी ओ’ अरित्रा मुखर्जी के निर्देशन में बनी हैं. वहीं, इसे नंदिता रॉय ने प्रोड्यूस और राइटर जिनिया ने लिखा हैं.
फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में बंगाल में शुरू हुई और अप्रैल में कोरोना को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल को पूरा किया गया.
फिल्म शकुंतलादेवी, मणिकर्णिका और मर्दानी 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में जिशू सेनगुप्ता काम कर चुके हैं.