बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड आज अपनी शादी की 13वीं सालगिरह मना रहे हैं.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. शादी के बाद ये कपल 2009 में ओपरा विन्फ्रे के शो पर गए थे.
शो पर ओपरा विन्फ्रे ने ऐश्वर्या से पूछा था, 'मुझे लगता है कि आपने कैमरे पर कभी कोई किसिंग सीन नहीं दिया है. जिसके जवाब में ऐश्वर्या अभिषेक के तरफ झुककर कहती है, 'आगे बढ़ो बेबी. ऐश्वर्या के कहने पर अभिषेक उनके गाल पर किस कर लेते है.
इस इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था, 'ये सब भारत में खुले में नहीं होता जैसा आमतौर पर वेस्ट में होता है. इससे ये कतई पता नहीं चलता कि आप अपने पार्टनर को स्वीकर कर रहे हो या नहीं, ये जरूरी नहीं है.
अभिषेक ने विन्फ्रे को आगे बताया था, मुझे नहीं लगता कि इंडियन ऑडियन्स को ये जरूरी लगता है. भारत में अगर दो लोग प्यार में होते हैं तो गाने सुनते हैं, लेकिन वेस्ट में इसका उल्टा है यहां किस कर दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं.'
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें दोनों को ढाई अक्षर प्रेम के, गुरू, रावण, 'बंटी और बबली', 'उमराव जान' शामिल है.
साल 2011 में दोनों की एक बेटी अराध्या हुई. ऐश्वर्या अक्सर अराध्या के साथ तसवीरें शेयर करते रहती है.