Aashram की 'बबीता' का ग्लैमरस अंदाज, बिकिनी फोटोज से बढ़ा रही इंटरनेट का पारा

Prabhat khabar Digital

वेब सीरीज 'आश्रम' में बबीता का रोल त्रिधा चौधरी ने निभाया था. त्रिधा ने इस रोल से काफी लोकप्रियता हासिल की है.

Tridha Choudhury | instagram

त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. त्रिधा के इंस्टाग्राम पर उनकी कई ग्लैमरस तसवीरें मौजूद है.

Tridha Choudhury | instagram

त्रिधा चौधरी के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है और एक्ट्रेस बिकिनी फोटोज शेयर कर से भी पीछे नहीं हटती.

Tridha Choudhury | instagram

त्रिधा 'आश्रम' में साड़ी पहनी दिखती थी, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस और खूबसूरत है. इंस्टा पर एक्ट्रेस के अलग- अलग आउटफिट में तसवीरें है.

Tridha Choudhury | instagram

'आश्रम' वेब सीरीज में त्रिधा, बॉबी देओल के साथ काम करती दिखी थी. इस सीरीज के दोनों पार्ट में एक्ट्रेस दिखी थी.

Tridha Choudhury | instagram

त्रिधा ने ये लेटेस्ट फोटो शेयर की थी, जिसमें वो मोनोकिनी पहने पोज देती नजर आई. इस तसवीर पर फैंस ने जमकर कमेंट किया था.

Tridha Choudhury | instagram

त्रिधा पहले कई तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी है और वो 'बंदिश बैडिट्स' में भी दिख चुकी है.

Tridha Choudhury | instagram