Aaron Finch ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, ऑस्ट्रेलिया के इस कप्तान के नाम दर्ज है कई बड़े रिकॉर्ड

Prabhat khabar Digital

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को अंतिम वनडे मैच के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

Aaron Finch | Instagram

35 वर्षीय पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. फिंच ने पिछले सात परियों में केवल 26 रन बनाये हैं. इनमें से तीन पारियों में वह बिना खाता खोले आउट हुए.

Aaron Finch | Instagram

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को जारी बयान में कहा की फिंच टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे और टीम उनकी अगुवाई में ही आगामी टी20 विश्व कप में भाग लेगी.

Aaron Finch | Instagram

फिंच ने कहा, ‘यह शानदार सफर रहा जिसमें कुछ बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. मैं भाग्यशाली रहा जो मैं एक बेहतरीन वनडे टीम का हिस्सा रहा.'

Aaron Finch | Instagram

क्रिकेट जगत के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक फिंच ने वनडे में 39 के औसत से 5401 रन बनाए हैं. उन्होंने 54 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की.

Aaron Finch | Instagram

फिंच ने अभी तक 5 टेस्ट, 145 वनडे और 92 टी20 खेल चुके है. उन्होंने 145 वनडे मैच 17 शतक और 30 अर्धशतक के साथ 5401 रन बनाये है.

Aaron Finch | Instagram

वहीं 92 टी20 मैचों में उन्होंने 2855 रन बनाये है, जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल है.

Aaron Finch | Instagram

इसके अलावा सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में फिंच ने 2 अर्धशतक जमाये है. उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 278 रन बनाये है.

Aaron Finch | Instagram

आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 टीमों से खेलने वाले फिंच ने 92 मैचों में 2091 रन बनाये है. बता दें कि फिंच के कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीता था.

Aaron Finch | Instagram