आमिर खान हुए डीपफेक वीडियो का शिकार, दर्ज करवाया FIR, बोले- मैंने कभी भी...
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अब डीपफेक वीडियो का शिकार हो गए.
वायरल हो रहे वीडियो में आमिर को लोकसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक पार्टी के लिए प्रचार करते देखा जा सकता है.
इस मामले को लेकर अभिनेता ने मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम सेल में एफआईआर भी दर्ज कराई है.
आमिर के प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक दल का सपोर्ट नहीं किया है.''
उन्होंने कहा, ''यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है.''
बता दें कि पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का डीपफेक वीडियो वायरल हो चुका है.