आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर संग पूल फोटोज पोस्ट की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
Ira Khan | instagram
आयरा खान ने पोस्ट के जरिए बताया कि उनके रिलेशनशिप को दो साल हो गए है.
Ira Khan | instagram
आयरा खान ने रोमांटिक फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, रियल में दो साल हो गए है लेकिन ऐसा लगता है कि यह हमेशा से ऐसा ही था. मैं तुमसे प्यार करती हूं.
Ira Khan | instagram
आयरा के पोस्ट पर नुपुर शिखरे ने कमेंट किया. नुपुर ने लिखा, आई लव यू टू, यह हमेशा से ऐसा ही होता था, हमने इसे 2 साल पहले ही महसूस किया था.
Ira Khan | instagram
आयरा को पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कितने प्यारे लग रहे आप दोनों. एक और यूजर ने लिखा, बधाई दो आप दोनों को.
Ira Khan | instagram
आयरा खान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने पूल पार्टी की थी.
Ira Khan | instagram
आयरा खान अक्सर अपने बॉयफ्रेंड नुपुर के साथ तसवीरें शेयर करती रहती है. दोनों साथ में वेकेशन के लिए भी जाते है.
Ira Khan | instagram