मेष <br>ऐसा कोई काम न करे जिसके लिए बाद में शर्मिंदा होना पड़े. पहले किए गए कार्यों का लाभदायी फल आज मिल सकेगा.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृष<br>ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखें अन्यथा यह आपके लिए ही हानिकारक सिद्ध होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन<br>राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने लिए नए अवसर मिल सकते हैं. विवाद न करें.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क<br>इंजीनियरिंग व कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहे छात्र अपने लिए नए आयाम स्थापित करेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह<br>माता-पिता का भरपूर साथ आपको मिलेगा. घर-परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. काम में मन लगेगा.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या<br>आपको अपने पार्टनर से कोई शुभ समाचार मिल सकता हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला<br>विवाद को बढ़ावा न दें. जल्दबाजी न करें. नई योजना बनेगी. नए अनुबंध होंगे.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक<br>मन में किसी बात को लेकर शंका है तो उसे अपने परिवारवालों के साथ साँझा करें. व्यसनाधीनता से बचें.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु <br>यदि आपकी कही शादी की बात चल रही हैं तो वहां से अच्छा संकेत मिलेगा. परिवार की समस्या का उचित समाधान होगा.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर<br>विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोग अपने लिए उदासी का रवैया अपना सकते हैं.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ<br>मन में नए-नए विचार आयेंगे. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. योजनाओं की चर्चा होगी.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन<br>धैर्य रखें. खुद के प्रयत्नों से ही जनप्रियता एवं सम्मान मिलेगा. रोजगार के क्षेत्र में संभावनाएं बढ़ेंगी.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics