आज का राशिफल,21 सितंबर 2022: मेष, कन्या, मकर समेत इन राशियों आज का किस्मत देगा साथ, जानें अपना राशिफल

Shaurya Punj

मेषआपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें.

मेष | Prabhat Khabar Graphics

वृष दोस्तों के साथ समय अधिक बीतेगा.आप भावुक कम और व्यावहारिक ज्यादा रहेंगे. आज कई तरह की जिम्मेदारियां पूरी हो जायेंगी.

वृष | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन की उम्मीद है. प्रेम-संबंधों के लिए दिन सामान्य रहेगा. आज आपको अपने गुस्से पर काबू करना चाहिए.

मिथुन | Prabhat Khabar Graphics

कर्कआपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा. सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है.

कर्क | Prabhat Khabar Graphics

सिंहआर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. आज अपनी प्रॉब्लम को जीवनसाथी से शेयर करें, आपकी टेंशन कम होगी. दोस्त के सहयोग से जरूरी कार्य पूरे होंगे .

सिंह | Prabhat Khabar Graphics

कन्या आपको भविष्य के लिए पैसे जमा करने चाहिए, नहीं तो आगे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें.

कन्या | Prabhat Khabar Graphics

तुला कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है. आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है.

तुला | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिकजीवनसाथी के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट में लंच के लिये जा सकते हैं, आप काफी एन्जॉय करेंगे.इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा.जरुरी काम से पहले अनुभवी लोगों की राय लेना फायदेमंद रहेगा.

वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics

धनु आज आप परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आज आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफी सकारात्मक बदलाव भी ला सकते हैं.

धनु | Prabhat Khabar Graphics

मकर अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं. बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें. याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं.

मकर | Prabhat Khabar Graphics

कुंभकिसी तरह के काम से फायदा हो सकता है| कार्यक्षेत्र में सहयोगपूर्ण रवैया अपनाना आपके लिए कारगर होगा.किसी बड़े काम की प्लानिंग अभी करने से आपको आने वाले दिनों में सक्सेस मिल सकती है.

कुंभ | Prabhat Khabar Graphics

मीन मन धर्म की ओर आकर्षित होगा. आपके साथ के कुछ शरारती लोग आपके काम में दखलअंदाजी करने की कोशिश करेंगे. कानूनी मामलों में आज दखल देने से बचना होगा, वरना परेशानी में पड़ सकते हैं.

मीन | Prabhat Khabar Graphics