मेष राशि<br>आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है. यह करियर के मोर्चे पर उन बदलावों को करने का सही वक्त है, जिनके बारे में आप लम्बे समय से सोच रहे हैं. सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है.<br>
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि<br>लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा.कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं.आप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि<br>आपको परिवार और दोस्तों का अच्छा सहयोग मिलेगा. किसी भी काम को करते समय अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता होगी.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि<br><br>सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है. अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि<br>स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी होगी.शाम को घर आते समय किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको अच्छा लगेगा.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि<br>आसपास या साथ के किसी इंसान को गलतफहमी भी हो सकती है. अधिकारी या बड़े लोगों से बातचीत में सावधानी रखें.<br>तुला राशि
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि<br> अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है. सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि<br>घर में किसी दूर के रिश्तेदार के आने से खुशी का माहौल बनेगा.आपके दोस्त भी घर पर आ सकते हैं. पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा.रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि<br>आर्थिक लाभ होगा और आप भौतिक वस्तुओं पर भी खर्च करेंगे. यात्रा लाभकारी होगी. आपको अपने दोस्तों का सहयोग समय-समय पर मिलता रहेगा. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. रिश्तेदारों के साथ विवाद हो सकता है.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि<br>आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको गलत साबित करने की पुरजोर कोशिश करेगा.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि<br><br>विवाहितों के लिए आज का दिन अनुकूल है.आपकी कोशिश और मेहनत कामयाब रहेगी.मन में उत्सुकता बनी रहेगी.<br>
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि<br> आपका अच्छा व्यवहार आपको दूसरों को प्रभावित करने में सहायता करेगा. आप अपने प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि करेंगे. आपका पारिवारिक जीवन आज शुभ रहने वाला है.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics