मेष- आज के दिन सजगता और बुद्धिमता से काम लेंगे तो बेहतर रहेगा अन्यथा यह नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है.
मेष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ- किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा.
वृष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन- स्वास्थ्य ढीला रहने की संभावना हैं. मन भी बेचैन रह सकता हैं तथा आलस की भावना छाई रहेगी.
मिथुन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क- घर का माहौल भी तनावपूर्ण रहने की संभावना हैं. ऐसे में धैर्य से काम लेंगे तो सही रहेगा.
कर्क दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह- तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे. भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होगी. आय में वृद्धि होगी.
सिंह दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या- खुलकर बात करेंगे तो स्थिति संभल जाएगी अन्यथा मन में कटुता का भाव आ सकता है. यात्रा सफल रहेगी.
कन्या दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला- किसी अपने से कुछ अच्छा ऑफर आ सकता हैं या उस दिशा में प्रगति हो सकती है. ऐसे में अपने चारो और ध्यान बनाए रखे, किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे.
तुला दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक- मन में नयी चेतना जागृत होगी जो एक ऊर्जा को भर देगी.कोई राजकीय बाधा हो सकती है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु- मन में किसी भी चीज़ को दबाकर ना रखे तथा उनसे खुलकर बात करे.किसी की बातों में न आएं. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे.
धनु दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर- परिवार की आवश्यकताओं के लिए भागदौड़ तथा व्यय की अधिकता रहेगी. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में विशेष सावधानी की आवश्यकता है.
मकर दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ- घर पर भी आपको लेकर खुशी का भाव रहेगा.जोखिम व जमानत के कार्य टालें. शारीरिक कष्ट संभव है.
कुंभ दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन- किसी अपरिचित की बातों में न आएं. धनहानि हो सकती है. थोड़े प्रयास से ही काम सफल रहेंगे. मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा.
मीन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics