मेष दैनिक राशिफल<br> इस राशि के कारोबारियों को किसी से जरूरी मुलाकात करनी पड़ सकती है. धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी.<br>
मेष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृष दैनिक राशिफल<br>जीवन में कुछ चुनौतियां आने की संभावना हैं. आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं.<br>
वृष दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन दैनिक राशिफल<br>धन के मामले में समय सामान्य है. आप नए कार्यों का प्रारम्भ कर सकते हैं. यात्रा में थोड़ी सावधानी बरतें. धन तथा कीमती सामानों को सुरक्षित रखें.
मिथुन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क दैनिक राशिफल<br>किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है, लेकिन आपको जिंदगी का कोई भी फैसला बड़ा ही सोच- समझकर लेना चाहिए.
कर्क दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह दैनिक राशिफल<br>इस राशि की महिलाओं को शाम को बाहर निकलते समय अपने पर्स का खास ध्यान रखना चाहिए. सोसाइटी में आज आपको किसी सामाजिक कार्य के लिए सम्मान मिलेगा.<br>
सिंह दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या दैनिक राशिफल<br>व्यापारिक एव व्यावसायिक सन्दर्भ में विरोधी प्रतिष्ठा बिगाड़ने की चेष्टा कर सकते हैं, अत: सावधान रहें.
कन्या दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला दैनिक राशिफल<br>आपको अपने बॉस की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए. आपको आलस्य महसूस हो सकता है.
तुला दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक दैनिक राशिफल<br>नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है. परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा.
वृश्चिक दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु दैनिक राशिफल<br> आप में से कुछ अपनी या संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित रह सकते हैं. व्यावसायिक सन्दर्भ में आपकी मेहनत रंग लाएगी.
धनु दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर दैनिक राशिफल<br> ऑफिस में काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर सकते हैं. शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा.
मकर दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ दैनिक राशिफल<br> इस राशि के छात्रों का गुरुवार को पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा. आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती है.
कुंभ दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन दैनिक राशिफल<br><br>अदालती कार्यों से संभलकर चलिएगा. अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो बड़े भाई-बहनों की मदद से आपको नौकरी मिल सकती है.<br>
मीन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics