मेष घर का माहौल धार्मिक रहेगा तथा कोई पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत हैं. शाम के समय घरवालो के साथ मंदिर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृषमन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी और आप तनाव में रहेंगे. स्वभाव थोड़ा गुस्सैल रह सकता हैं.इसलिये किसी के साथ वाद-विवाद में पड़ने से बचे.<br>
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन काम के प्रति लापरवाही न करेंमैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज अच्छा दिन हैं. उन्हें कही से अच्छे जॉब ऑफर मिल सकते हैं. इसलिये अपने चारो ओर ध्यान बनाये रखे.<br>
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क आज कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले इस पर अच्छे से विचार-विमर्श कर ले अन्यथा पैसा डूब सकता हैं जिसका पछतावा आपको बाद में होगा.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इसलिये बाहर का खाना खाने से बचे और घर का बना पोष्टिक आहार ही ग्रहण करे.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या यदि साथ प्रेम सम्बन्ध में हैं तो आज आपके रिश्ते में कुछ खटास उत्पन्न होगी. इसके लिए आपका धैर्य से काम लेना अति-आवश्यक हैं अन्यथा रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला घर में मेहमान आ सकते है और ज्यादातर समय उनकी आवाभगत में ही बीतेगा. खर्चे थोड़े बढ़ जाएंगे. छात्रों को और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक प्राइवेट जॉब कर रहे हैं तो आज आपको अपने ऑफिस में किसी बात को लेकर डांट पड़ सकती हैं और ऑफिस में आपको लेकर नकारात्मकता का माहौल बनेगा.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु विवाह को कुछ समय हो गया हैं तो आज का दिन आप दोनों के लिए शुभ है. इसलिये अपने जीवनसाथी के लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करें.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर यदि आप कॉलेज में हैं तो आज आपके दोस्त किसी बात को लेकर आपको दोषी ठहरा सकते हैं. इसलिये सावधान रहे और किसी भी बात को बोलने से पहले सोच ले.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ व्यापार में लाभ मिलेगा लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिलेगी. बाज़ार में आपके नए शत्रु भी बन सकते हैं जो आपका अहित करने का प्रयास करेंगे.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीनव्यापार में लाभ होने के योग हैं. धार्मिक कामों में रुचि बढ़ेगी. दोस्तो के साथ यात्रा नही करे कष्टकारी होगा.
मीन | Prabhat Khabar Graphics