मेष <br>बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है.जितना हो सके दिमाग को शांत रखे अन्यथा समस्या बढ़ जाएगी
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृष<br>पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा. ऐसे में संयम बनाए रखे.
वृष साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन<br>आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे. भाग्य का साथ मिलेगा.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क<br>तीर्थदर्शन हो सकता है. किसी भी समझौते को करने से पहले उस पर अच्छे से विचार अवश्य कर ले.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह <br>कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी. आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ समाचार देने वाला होगा.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या<br>विवेक का प्रयोग करें. मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. व्यापार ठीक चलेगा.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला <br>राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक<br>आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें. ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु<br>मेहनत सफल रहेगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. कहीं से कोई अच्छी खबर या बात हाथ लग सकती हैं.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर <br>विवाद को बढ़ावा न दें.किसी के उकसाने में न आएं. घर में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ<br>स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. किसी बात को लेकर मन कुंठित रह सकता हैं लेकिन आप किसी से कह नहीं पाएंगे.<br>
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन विवाहित लोगों का जीवन नीरस रहने की संभावना हैं. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने की भी आशंका हैं.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics