Aaj Ka Rashifal: 9 नवंबर को सिंह और कुभ राशिवालों के जीवन में आने वाला है ये बदलाव, देखें आज का राशिफल

Prabhat khabar Digital

मेष राशि

मेष राशि आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहेगा. अपने रोमांटिक अंदाज से अपने प्रिय को खुशी देंगे और भविष्य के सपने देखेंगे. आपके ऑफिस में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, जिससे मन नौकरी बदलने की दिशा में प्रयास कर सकता है. व्यवसाय में उत्तम धन लाभ होने की प्रबल संभावना बनेगी.

| instagram

वृषभ राशि / वृष राशि

वृषभ राशि / वृष राशि आज का दिन यात्रा में बीतेगा. आपकी यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है. यात्रा के दौरान मन में तरह तरह के विचार आते रहेंगे. जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा.

| instagram

मिथुन राशि

मिथुन राशि आज आपको फिजूलखर्ची की आदत पर नियंत्रण रखने की जरुरत है. नए दोस्त बनेंगे. जंक फूड खाकर आप अपने लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं. आपके पास अपनी कमाई की क्षमता को बेहतर बनाने के लिए ज्ञान और शक्ति होगी. बदनामी और अफवाहों से बचें.

| instagram

कर्क राशि

कर्क राशि आज प्रियजनों से भेंट होगी। प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. लंबी यात्रा की संभावना है.विदेश और दूर के रिश्तेदारों से शुभ सूचनाओं की प्राप्ति होगी. खर्च पर नियंत्रण रखें. अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना करें. दूसरों के भरोसे कोई काम ना छोड़ें.

| instagram

सिंह राशि

सिंह राशि आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. बिजनेस के मामलों में कुछ खास बदलाव कर सकते है. छोटे-मोटे सौदे आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. पारिवारिक मामलों में नोकझोक हो सकती है. किसी के साथ अनबन के योग भी है. दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान बन सकता है.

| instagram

कन्या राशि

कन्या राशि आज वाहन पर खर्च होगा. कार्यस्थल पर कर्मचारियों से परेशान होंगे. घरेलू सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है. उधार दिया हुआ या अटका पैसा आपको वापस मिलने की पूरी संभावना है.

| instagram

तुला राशि

तुला राशि आज के दिन पैसों की आवक होने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. आप अपने काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. परिवार के लोग आपको खुशी देगे और आपको किसी यात्रा पर जाने से भी अच्छा अनुभव मिलेगा.

| instagram

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि आपके मन में नए-नए विचार आऐंगे. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम की योजना बना सकते है. साथ ही किसी खास काम के लिए सोचने-समझने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. संभलकर रहें कोई मौका हाथ से निकल ना जाएं. इस राशि के छात्रों के लिए दिन अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा रहने वाला है.

| instagram

धनु राशि

धनु राशि आज कम समय में आपके कार्य पुरे होंगे. आपका रूका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. व्यापार में लाभदायक सौदा हो सकता है. प्यार के मामले में आपकी रहेंगे आपको प्यार के मामले में अपने दोस्तों का सहयोग सबसे ज्यादा मिलेगा.

| instagram

मकर राशि

मकर राशि आज आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि सेहत की वजह से आपके खर्चे भी काफी होंगे और आप मानसिक रूप से भी तनावग्रस्त महसूस करेंगे. आपके ऑफिस में आपका काम लोगों को पसंद आएगा और आपके बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे.

| instagram

कुंभ राशि

कुंभ राशि दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस राशि के लोग किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते है. जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत रहेगी. आप नये वस्त्रों पर धन व्यय कर सकते है.

| instagram

मीन राशि

मीन राशि आज बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है. आपको भावुक होने से बचना चाहिए. आज आपको किसी तरह के दबाव में काम करना पड़ सकता है. आज आपको वाहनों और मशीनों से भी सावधान रहना चाहिए. कुछ समय अपनी सेहत के लिए भी निकालिए.

| instagram