मेष राशि : आवास निवास की समस्या का समाधान होगा. परिणय प्रयास सफल रहेंगे. परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. भागदौड़ अधिक होगी. आभूषण कि प्राप्ति होगी.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि : नौकरी में उन्नति के योग बन रहे है. समझ और संभल कर कार्य करें, सफल रहेंगे. निजी जीवन में व्यस्तता रहेगी. धनलाभ होगा. साझेदारी संभल कर करें. आज चांदी की कोई वस्तु जरूर खरीदें.
वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि : आपकी कार्य पद्धति से अधिकारी खुश होंगे. संतान के कार्यों से तनाव, चिंता बढ़ सकती है. अचानक बड़े खर्च सामने आएंगे. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. विद्युत उपकरण पर खर्च संभव है.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि : जो भी करें बहुत होशियारी और समझदारी से करें. कई लोगों की नजर आप पर हैं. बकाया वसूली होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. कारोबार में भागदौड़ अधिक रहेगी.सिंह राशि
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि : अध्ययन में रुचि न होने से परिवारजनों से अनबन हो सकती है. अचानक हानि संभव है. नई व्यावसायिक योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. निवेशादि लाभदायक रहेंगे. घर के मंदिर में आज श्री यंत्र की स्थापना जरुर करें.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि : परिजनों के साथ तीर्थस्थल पर जा सकते हैं. बाहरीजनों से सहयोग मिलेगा. मन इच्छित कार्यसिद्धि होगी. भवन निवेश शुभ रहेगा. मस्तिष्क पीड़ा संभव है. नए वस्त्रों की प्राप्ति संभव है.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि : आपके व्यवहार के कारण लोग आप की तारीफ करेंगे. वाहन-मशीनरी, अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तु गुम हो सकती है. गलत मार्ग पर जाकर जोखिम न लें. भविष्य के लिए किसी निवेश की आशंका है.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि : किसी की बुरी संगत के कारण अपमानित होना पड़ सकता है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. शासन प्रशासन से सहयोग मिलेगा. परिणय संबंध के लिये की गई यात्रा सफल रहेगी. वायदा बाजार में लाभ होगा.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि : निवेश करने में जल्दबाजी न करें. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. व्यवसायिक उन्नति होगी. विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. विवाद न करें. यश कीर्ति में वृध्दि होगी. झूठ बोलने से बचें.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि : घर के कामकाज में व्यस्त रहेंगे. मित्रों की सहायता करनी पड़ेगी. पिकनिक-पार्टी का आनंद मिलेगा. कलात्मक कार्य सफल होंगे. निवेशादि शुभ रहेगा. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. स्वर्ण की प्राप्ति संभव है.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुम्भ राशि : घर के कामकाज में व्यस्त रहेंगे. मित्रों की सहायता करनी पड़ेगी. पिकनिक-पार्टी का आनंद मिलेगा. कलात्मक कार्य सफल होंगे. निवेशादि शुभ रहेगा. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. स्वर्ण की प्राप्ति संभव है.
कुम्भ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि : आकस्मिक धनलाभ होगा. आत्मसम्मान बढ़ेगा. संतान पक्ष की चिंता स्वास्थ्य खराब कर सकती है. विरोधी शांत रहेंगे. निवेश शुभ रहेगा. आज कलम कुमकुम जरूर खरीदें.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics