मेष पत्नी का स्वास्थ्य खराब रह सकता हैं. ऐसे में उनका पूरा ध्यान रखे अन्यथा स्थिति बिगड़ जाएगी. कोई बात मन ही मन परेशान कर सकती है.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष आज के दिन यात्रा करने से बचें क्योंकि अच्छे योग नहीं बन रहे है. दुर्घटना होने की संभावना हैं. इसलिये बाहर जाना भी हो तो सार्वजनिक वाहन में ही जाए.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन संपत्ति के लेन-देन में सावधानी बरतें.पैसा कही निवेश किया हैं या अटका हुआ हैं तो वह प्राप्त होगा या उसमें लाभ मिलेगा. सभी के साथ आपका संबंध और मजबूत होगा.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क प्रेम संबंध में हैं तो अपने पार्टनर की कोई बात चुभ सकती है और उसे आप दिल पर ले सकते है. ऐसे में खुलकर बात करे अन्यथा रिश्तो में दूरियां ओर बढ़ जाएगी.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह घर में कुछ भी बोलने से पहले उस पर अच्छे से विचार कर ले अन्यथा किसी बात के कारण तनाव हो सकता है. अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या यदि आप जॉब ढूँढ रहे हैं तो कही से अच्छा ऑफर हाथ में आएगा. इसलिए अपने चारों ओर ध्यान बनाये रखे और किसी अवसर को हाथ से ना जाने दे.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला आर्थिक योग शुभ हैं. यात्रा से व्यापारिक लाभ हो सकता है. संभवतः आज के दिन यात्रा नही करे तों उचित होगा. पैसा का लेनदेन नही करे.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक करियर को लेकर सजग होंगे और कोई ठोस निर्णय भी ले सकते हैं. आज के दिन आपके लिए अच्छा हैं इसलिये जो भी करेंगे अच्छा ही होगा.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे. दिन में सुस्ती छाई रहेगी और कुछ भी नही करने का मन करेगा. दोपहर में कुछ अनहोनी घटित हो सकती है.मकर
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर घर में कोई बात हुई हैं तो उसे बाहर कहने से बचें अन्यथा यह आपके लिए ही उल्टा दांव सिद्ध होगा. भाई-बहन के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ स्कूल के किसी दोस्त के साथ बहुत दिनों के बाद भेंट हो सकती हैं जो आपकी पुरानी यादो को एक बार फिर से ताजा कर देगा.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन अनावश्यक विवाद होगा. दोपहर में किसी बात को लेकर भावुक हो सकते हैं लेकिन किसी से जताएंगे नहीं. भाई या बहन के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है.
मीन | Prabhat Khabar Graphics