मेषमानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे. कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी. मान-सम्मान मिलेगा.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्याशुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुलाकिसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक थकान व कमजोरी रह सकती है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनुभावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें. नौकरी में कार्यभार रहेगा.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकरमनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन वाणी पर नियंत्रण रखें. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा.
मीन | Prabhat Khabar Graphics