Today Rashifal: 7 सितंबर को कर्क और धनु राशि वाले जातकों को हो सकता है धन लाभ, जानें कैसा बीतेगा आज का दिन

Prabhat khabar Digital

मेष:

मेष: आज का दिन सामान्य रहेगा. कायक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी.

| instagram

वृषभ :

वृषभ : आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यापार में आर्थिक लाभ के योग बन रह रहे हैं. कार्यक्षेत्र में परिजनों को भरपूर सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें.

| instagram

मिथुन :

मिथुन : आज का दिन शुभ फलदायी रहेगी. व्यापार-धंधे में आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी में तरक्की होने की संभावना है. स्थान परिवर्तन होने के साथ आय भी बढ़ सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

| instagram

कर्क :

कर्क : आज का दिन अच्छा रहेगा. कारोबार विस्तार की नई योजनाएं बन सकती हैं. आकस्मिक धनलाभ मिलेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

| instagram

सिंह:

सिंह: आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे. अति उत्साही होने से बचें. आत्मसंयत रहें. किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है. पैतृक व्यवसाय का विस्तार हो सकता है.

| instagram

कन्या:

कन्या: जमीन-जायदाद के मामले में पडने से बचें, अन्यता कानूनी विवाद में फंस सकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा। धन लाभ के नए मार्ग खुलेंगे.

| instagram

तुला:

तुला: किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और पूरा दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा. सेहत भी अच्छी रहेगी. खान-पान का ध्यान रखें.

| instagram

वृश्चिक:

वृश्चिक: कार्यक्षेत्र भी बढ़ेगा. मन अशान्त रहेगा. किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. परिश्रम अधिक रहेगा. माता-पिता का साथ मिलेगा.

| instagram

धनु :

धनु : शैक्षिक या बौद्धिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किसी मित्र के सहयोग से आय के स्रोत विकसित हो सकते हैं. संचित धन में वृद्धि होगी. पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी.

| instagram

मकर :

मकर : आज का दिन मिला-जुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी. परिजनों और मित्रों का भी सहयोग रहेगा. कार्यभार की अधिकता रहेगी.

| instagram

कुम्भ :

कुम्भ : क्रोध पर नियंत्रण एवं वाणी पर संयम रखें, अन्यथा विवाद होने की संभावना रहेगी. सेहत सामान्य रहेगी. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। लेन-देन से बचें.

| instagram

मीन: बेरोजगारों के लिए दिन अच्छा है. काम मन लगाकर करें. करियर में आगे बढने के अवसर मिल सकते हैं. रहन-सहन कष्टमय रहेगा. नौकरी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. मन परेशान रहेगा.

| instagram