मेष राशि<br>सही काम का भी विरोध होगा. कोई पुरानी व्याधि परेशानी का कारण बनेगी. कोई बड़ी समस्या बनी रहेगी.<br>
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि<br>आज आपका शारीरिक स्वास्थ्य तो उत्तम रहेगा लेकिन मानसिक तनाव होने की आशंका हैं. कोई चिंता आपको घेरे रह सकती हैं, ऐसे में योग अवश्य करे.
वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि<br>प्रतिद्वंद्विता कम होगी. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बिगड़ सकती है. शत्रुभय रहेगा.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि<br>आपको बस चौकन्ना रहने की आवश्यकता है जिससे आप विभिन्न क्षेत्रों से लाभ अर्जित कर सकते हैं.<br>
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि<br>आपको बस चौकन्ना रहने की आवश्यकता है जिससे आप विभिन्न क्षेत्रों से लाभ अर्जित कर सकते हैं.<br>
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि<br>लेन-देन में जल्दबाजी न करें. किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. यात्रा मनोरंजक रहेगी.<br>
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि<br> दु:खद समाचार मिल सकता है. विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा व दोनों का एक दूसरे के प्रति विश्वास और ज्यादा मजबूत होगा.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि<br>आवश्यक वस्तुएं मिल सकती हैं. चिंता तथा तनाव रहेंगे परिवार के सभी सदस्य आपसे संतुष्ट दिखाई देंगे व किसी के मन में कोई गलत भावना नही होगी.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि<br> कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अपने सहपाठियों का सहयोग मिलेगा. आप अपना कौशल अपनी रुचि के क्षेत्रों में दिखायेंगे जो आगे चलकर आपके काम भी आएगा.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि<br>दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगेपरिवार में कुछ बातों को लेकर आपसी मतभेद अवश्य हो सकते हैं लेकिन वे आपकी सूझ-बूझ से आसानी से सुलझ जायेंगे.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि<br><br>शारीरिक कष्ट संभव है. विवाहित लोग आज के दिन अपने पार्टनर को खुलकर समय देंगे जिससे दोनों के बीच आपसी रिश्ता और अधिक मजबूत बनेगा.<br>
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि<br>प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का मन थोड़ा आशंकित रहेगा व भविष्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. ऐसे में अपने ऊपर मायूसी को हावी न होने दे व संयम बनाये रखे.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics