मेष राशि आज आपमें उर्जा एवं जोश पूर्ण रूप से रहेगा, जिसकी वजह से आप व्यापार को प्रगति की ओर ले जाने की उत्साह के साथ नयी योजनाएं भी बनायेंगे.आपकी योजना सफल भी होगी.कार्यक्षेत्र में रुके हुए कार्य पूरे होंगे.सौभाग्य की वृद्धि होगी.धनागम के नये साधनों की संभावना बनेगी.जमीन-जायदाद आदि पर निवेश करने का विचार बनेगा.क्रोध पर नियंत्रण रखें, लाभ होगा.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि आज कार्यक्षेत्र में नये कार्य की योजना से सफलता मिलेगी,जिससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी.आपके व्यवहार से दूसरों को सुख प्राप्त होगा. व्यापार में अधिक मेहनत करने की जरूरत है.हालांकि आपकी मेहनत के चलते रुके हुए कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी.अचानक धन प्राप्ति के योग हैं.बदलते मौसम में सेहत का पूर्ण ख्याल रखें.धार्मिक कार्यों में रुचि बढेगी.
वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि आज कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं. व्यापार में गति आयेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में शुभ कार्यों में आपकी व्यस्तता बढ़ेगी.पारिवारिक सहयोग मिलने से मानसिक शक्ति मिलेगी. हो सकता है कुछ बनते कार्यों में रुकावट भी आये,लेकिन मन निराश न करें.आलस्य और निराशा को स्वयं में बढ़ने न दें.वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि आज कार्यक्षेत्र में आप अगर दूसरों पर विश्वास करके चलेंगे तो हानि होगी.स्वयं से हर फैसला लें. व्यवसाय में ज्यादा व्यस्त रहेंगे.दैनिक जीवन के लिए पहले से बेहतर साधन जुटाने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे.अपनों का भरपूर साथ एवं सहयोग मिलने से मानसिक शांति मिलेगी. आपमें दयालु प्रवृत्ति बनी रहेगी.परिवार का वातावरण सुखद होगा. गुप्त चिंता से ग्रसित न रहें.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि आपकी कोशिश रहेगी कि आप किसी विशेष व्यक्ति से लाभ प्राप्त कर सकें, लेकिन भाग्य आपका साथ नहीं देगा अत: लाभ न मिलने की स्थिति में भी स्वयं में निराशा हावी न होने दें. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपके सहयोग से दूसरों को लाभ प्राप्त होगा. परिवार का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा. रुके हुए कार्य में सफलता मिलेगी. निवेश लंबे समय के लिए कर सकते हैं. मांगलिक कार्य में धन व्यय होगा.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि आज कार्य के सिलसिले में दौड़—भाग अधिक रहेगी. व्यापार में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है,परंतु आय के साधन बने रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. नये कार्यों की योजनाएं बनाएंगे. जिस पर आपको सबसे अधिक भरोसा है, हो सकता है वह आपको बहुत बड़ा धोखा दे.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि आज कार्यक्षेत्र में भाग्य आपका साथ देगा. हो सकता है अपनी पहचान के लिए आपको काफी संघर्ष करना पड़े,लेकिन अंत में सफलता अवश्य प्राप्त होगी.व्यापार में थोड़ी अस्थिरता बनी रहेगी.सोच—विचार कर हर निर्णय लें.जल्दबाजी में कोई भी बड़ा फैसला न लें.हो सकता है आप अपने स्वभाव के कारण काफी परेशान रहें.कोई बाहरी व्यक्ति आपके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा सकता है अत: स्वयं में नियत्रंण रखें.प्रत्येक कार्य को सोच-समझकर करने की कोशिश करें.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि आज आपके लिए फलदायक रहेगा.कार्यक्षेत्र में सहयोगियों से लाभ प्राप्त होगा.काफी दिनों से रुके हुए पिछले कार्य पूर्ण होंगे.व्यापार में आर्थिक वृद्धि होगी.व्यापार के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापार में आय के नये साधन बनेंगे. बस क्रोध से सावधान रहें अन्यथा हानि हो सकती है.धर्म-कर्म के कार्यों में भी विशेष रुचि लेंगे.सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.मनोरंजन हेतू परिवार के साथ घूमने बाहर जा सकते हैं.माता-पिता का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि आज कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत का फल आपको प्राप्त होगा.आपके मनमुताबिक नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है,जिससे आप स्वयं में आत्मविश्वास की वृद्धि महसूस करेंगे.भाई-बहन के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.किसी अपने विशेष व्यक्ति से धोखा मिल सकता है,सावधान रहें.लड़ाई-झगड़े से दूर रहने की कोशिश करें.भौतिक वस्तुओं में व्यय अधिक होगा. लालच में आकर कोई अनुचित कार्य न करें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि आज आपको अपनी वाणी पर पूर्ण सयंम रखना है.क्रोध के कारण बनते कार्यों में रुकावट आ सकती है. अत: पूर्ण सावधानी बरतें.व्यापार में सोच-समझकर निर्णय लें. निकट संबंधियों से मन-मुटाव हो सकता है. उनकी कोशिश रहेगी आपको मानसिक रूप से हानि पहुंचाने की. कोशिश करें स्वयं को इन सबसे दूर रखने की. संघर्ष करने पर धन लाभ भी हो सकता है.परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न होगा.
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आज कार्यक्षेत्र में अधिकांश समय सोच-विचार में व्यतीत होगा. उज्जवल भविष्य के लिये आपकी कोशिश रहेगी कार्यक्षेत्र में बदलाव करने की.आपके समक्ष कई प्रपोजल भी आयेंगे,लेकिन स्वयं से निर्णय लेने में कुछ कठिनाई महसूस करेंगे. व्यापार की गति तेज होगी, परंतु शत्रु प्रबल होने के कारण हानि पहुंचा सकते हैं.सावधानी बरतें. गुप्त धन प्राप्त होने की संभावना है.पारिवारिक सहयोग बना रहेगा.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि आज आपको संभल कर रहने की जरूरत है.कार्यक्षेत्र में थोड़ा संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.कार्यों में रुकावट आएगी.दूसरों से जिस तरह आपको सहयोग की उम्मीद रहेगी,वह पूरी नहीं हो पायेगी. जिसकी वजह से मन भी अशांत रहेगा.जीवनसाथी से आपसी मतभेद रह सकता है.संतान के भविष्य की चिंता रहेगी.वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics