मेष जॉब को लेकर टेंशन में रह सकते है और आपका ध्यान नयी जॉब की तलाश में भी रहेगा. काम का कुछ ज्यादा दबाव रहेगा ऐसे में किसी के साथ मन-मुटाव भी हो सकता है.<br>
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष घर में किसी बात को लेकर तनाव रहेगा और किसी पुरानी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है. ऐसे में संयम रखे और सोच-समझ कर ही बोले.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन छात्रों को आज कुछ नया करने का मन करेगा और वे इसमें सफल भी होंगे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सीनियर का मार्गदर्शन मिलेगा.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क किसी की शादी या फंक्शन में जाने का कार्यक्रम बन सकता है. ऐसे में पूरी सावधानी अवश्य रखें अन्यथा बाद में कोई समस्या हो सकती है.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंह किसी अपने के साथ लड़ाई हो सकती है जिस कारण मन कुंठित सा रहेगा. परिवार में किसी बात को लेकर चर्चा संभव है.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्याव्यापार के सिलसिले में यात्रा करने के संकेत है. यह यात्रा आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी. छात्रों को अपने दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और आपका पार्टनर आपको और अच्छे से समझेगा. आप भी उनके लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिकमन में किसी बात को लेकर प्रसन्नता रहेगी और इस खुशी में आप अपने दोस्तों को पार्टी भी दे सकते है. घर का माहौल भी खुशनुमा रहेगा.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु सोशल मीडिया पर किसी से बात शुरू हो सकती है और आपना उन पर आकर्षण भी होगा. ऐसे में उत्तेजित होने से बचे और सोच-समझ कर ही बोले.<br>
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकरदूर के किसी रिश्तेदार से मिलना हो सकता है या उनसे बात हो सकती है. घर में धार्मिक अनुष्ठान होने की संभावना हैं या शाम के समय मंदिर जाना हो सकता है.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभव्यापार में बरकत होगी और कहीं पैसा निवेश किया हुआ हैं तो उसमें भी लाभ मिलेगा. कुल मिलाकर आज के दिन धन प्राप्ति के योग है.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
<p> मीन </p><p>किसी चीज़ के बारे में ठोस निर्णय ले सकते है जो आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. घरवालो का भरपूर साथ मिलेगा. </p>
मीन | Prabhat Khabar Graphics