मेष किसी छोटी बात को लेकर झगड़ा होगा जो बड़ा रूप ले सकता है. ऐसे में सभी की राय से ही कोई काम करे.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृष व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी. नयी जॉब के ऑफर आ सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी रहेगा. पढ़ाई में अपने किसी दोस्त का साथ मिल सकता है.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन प्रेम संबंध में हैं तो आपकी अपने पार्टनर के साथ भेंट संभव हैं. कहीं बाहर जाने का भी प्लान कर सकते है. रिश्तों में मजबूती आएगी.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्क कही से आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. बिज़नेस में कोई अच्छी डील भी संभव है. परिवार में धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंहपैसा कही निवेश किया हुआ हैं तो उसमे कुछ नुकसान होगा. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी काम से निराश होना पड़ सकता है.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्याकिसी के प्रति मन में प्रेम हैं तो आज दूसरी ओर से कुछ ऐसे संकेत मिलेंगे जो आपके लिए अच्छे होंगे. ऐसे में उत्तेजित होने से बचें और सही समय की प्रतीक्षा करें.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला धन लाभ होगा लेकिन उसके मुकाबले खर्चे अत्यधिक बढ़ जाएंगे. किसी बात की चिंता भी मन में रहेगी. मन अशांत रहेगा लेकिन कह नही पाएंगे.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक शाम के समय कही बाहर जाने का प्लान बन सकता है. दोस्तों में किसी बात को लेकर अनबन की स्थिति बनी रहेगी.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु मानसिक रूप से किसी चीज़ का दबाव रहेगा जो अंदर ही अंदर आपको परेशान कर सकता है. किसी अपने के साथ बात को साँझा करेंगे तो बेहतर रहेगा.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकरपैसा किसी को दिया हुआ हैं तो वह अटक सकता है. लड़ाई-झगड़े में ना पड़े अन्यथा यह आपके लिए बुरा रहेगा. भाई-बहन का पूरा साथ मिलेगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ घर में किसी सदस्य के विवाह की बात चल रही हैं तो आज दूसरे पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है. पारिवारिक माहौल के धार्मिक बने रहने की संभावना है.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीन विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई के अलावा कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. माता-पिता का पूरा साथ मिलेगा. जॉब में तरक्की होगी.
मीन | Prabhat Khabar Graphics