आज का राशिफल, 05 सितंबर 2022: मेष, कुंभ समेत इन राशियों के बदलेंगे सितारे

Prabhat khabar Digital

मेष नौकरी में उन्नति के योग हैं.घर-परिवार की चिंता रहेगी. विवाद को बढ़ावा न दें.

मेष | Prabhat Khabar Graphics

वृष व्यापार में भागीदार सहयोग करेंगे.संतान से सुख प्राप्त होगा तथा उनको नौकरी में भी लाभ मिलेगा.

वृष | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन आज के दिन कुछ कामो से बचकर रहे तथा किसी भी जोखिम को उठाने से बचे अन्यथा आपको ही नुकसान झेलना पड़ेगा.

मिथुन | Prabhat Khabar Graphics

कर्क दांपत्य जीवन में गलतफहमी आ सकती है.आपके साथ कोई पैसों की ठगी कर सकता हैं.

कर्क | Prabhat Khabar Graphics

सिंह उपहार मिलने के योग हैं.अधिक व्यय न करें. खर्चों में कमी करें.

सिंह | Prabhat Khabar Graphics

कन्या परिवार एवं समाज में आपके कामों को महत्व एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा.

कन्या | Prabhat Khabar Graphics

तुलाजीवनसाथी से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.स्थायी संपत्ति के मामले उलझेंगे. कार्य में मित्रों की मदद मिलेगी.

तुला | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक वाहन चलाते समय सावधानी रखें. व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है.अपने किसी दोस्त के साथ वैचारिक मतभेद होगा.

वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics

धनु कुसंगति से हानि होगी. विवाद न करें. फालतू खर्च बढ़ेंगे.

धनु | Prabhat Khabar Graphics

मकर संत-समागम होगा.लेन-देन में सावधानी रखें.प्रेम संबंध मधुर होंगे.

मकर | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अपने काम से काम रखें.

कुंभ | Prabhat Khabar Graphics

मीनव्यवसाय ठीक चलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.परिवार से संबंध घनिष्ठ होंगे. तें.

मीन | Prabhat Khabar Graphics