मेष राशि आज आपकी कोई खास इच्छा पूरी हो सकती है. कोई जरूरी काम पूरा होने से आप खुश रहेंगे. आप किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं. रिश्तों में सुधार आयेगा. शत्रु पक्ष आपसे दूरिया बनाकर रहेगा. बच्चों का कोई सामान खरीदने के लिए मार्केट जा सकते हैं.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि / वृष राशि बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं. भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें.
वृषभ राशि / वृष राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि आज किसी काम को पूरा करने में ज्यादा समय लग सकता है. आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. ज्यादा भागदौड़ से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. बिजनेस डील के सिलसिले में क्लाइंट के साथ बाहर जाना पड़ सकता है. बच्चों के साथ कम समय बिता पायेंगे.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि आज पढ़ाई लिखाई में तरक्की होगी. आपकी लीडरशिप क्वालिटी आपके करियर को बेहतर बनाने में फायदेमंद साबित होगी. किसी निश्चित प्रयोजन से कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे. अचल संपत्ति के मामले में निर्णय लेने के लिए उचित समय नहीं है. कार्यस्थल पर आपकी अत्यधिक प्रशंसा होगी.
कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि अचानक यात्रा करना थकावट भरा साबित होगा. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. संपत्ति को लेकर विवाद खड़े हो सकते हैं. संभव हो तो इसे ठण्डे दिमाग़ से सुलझाने की कोशिश करें. क़ानूनी दख़ल फ़ायदेमंद नहीं रहेगा.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा . आप माता-पिता के साथ मंदिर जा सकते हैं . आपको काम से जुड़ी परेशानियां से छुटकारा मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को काम का सुनहरा मौका मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा.
कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि योग और अध्यात्मिक क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन बढिय़ा रहेगा. विदेश यात्रा की संभावना रहेगी. आपके परिवार का साथ मिलेगा. आज आप नई योजना बनाएंगे. आपके कार्यप्रणाली में सुधार होगा. किसी काम के लिए सीमा तय करें और खुद पर कंट्रोल करें. नौकरी के क्षेत्र में थोड़ा दबाव महसूस होगा.
तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं. प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे.
वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है. आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा. विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें. प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे. यह दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है कार्यक्षेत्र में हिम्मत न हारें.
धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि आज आपकी बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. खुशी पाने के लिए अपने जज्बातों का खुलकर इजहार करें. पैसों के मामले में आपको दूसरों की सलाह पर चलने के बजाय अपने मन की बात सुनना चाहिए. पारिवारिक दृष्टि से देखा जाए तो आज घर में सुख शांति और खुशहाली का माहौल बना रहेगा
मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ राशि आज सामाजिक स्तर पर वृद्धि होगी. रुपए-पैसे के मामले में अच्छी स्थिति रहेगी. मेहनत और लगन से काम करेंगे तो सफलता मिल सकती है. आज कई मामलों में प्रगति होगी. आपका पुराना रोग उभर सकता है. बेकार की बातों और झगड़ों से बचें. लेन-देन से संबंधित कार्यों में सावधान रहें.
कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि अगर आप नौकरी में ट्रांसफर के लिये कई दिनों से परेशान हैं, तो आज आपकी परेशानी खत्म हो सकती है. परिवार में खुशी बनी रहेगी. कोई दोस्त आपसे मिलने घर पर आ सकता है. आपको दोस्त से मिलकर अच्छा लगेगा. बिजनेस में लाभ मिलेगा. कोई नया पार्टनर आपके काम से जुड़ सकता है.
मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics