मेष चारों तरफ से सफलता मिलेगी.आज के दिन आपके साथ कुछ अप्रत्याशित घटना घटित हो सकती हैं लेकिन यह आपके लिए अच्छा ही रहेगा. घर में खुशी का माहौल रहेगा.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृषघर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.समय की बर्बादी ज्यादा होगी और काम कम. आपका मन विचारो में ही खोया रहेगा जिस कारण काम में मन कम ही लगेगा.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन आज के दिन आप कही बाहर ना जाए क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है. ऐसे में घर पर रहे और बाहर जाना पड़े तो सार्वजानिक वाहन से ही यात्रा करे.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्कजॉब करते हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा है. सभी के साथ बनाकर रखे तो ज्यादा अच्छे परिणाम मिलेंगे. माँ के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंहकिसी करीबी मित्र की बात दिल पर लग सकती है और मित्रता भी टूट सकती है. ऐसे में कोई भी निर्णय लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार अवश्य कर ले.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्या जीवन में कोई नया साथी मिल सकता हैं जिस कारण आपका मन आनंदित रहेगा. ऐसे में उत्तेजित होने से बचे और पहली बार में ही सब कुछ ना कह डाले.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुला किसी से प्रेम करते हैं लेकिन कह नहीं पा रहे हैं तो आज का दिन उसके लिए शुभ है. आज आप अपने दिल की बात कह देंगे तो परिणाम बेहतर रहेगा.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिकखर्चे बढ़ जाएंगे लेकिन उस हिसाब से कमाई नही होगी. मानसिक तनाव हो सकता है. परिवार में किसी का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता हैं.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु किसी के साथ कोई पुराना विवाद है तो उसमे आज एक नया मोड़ आ सकता हैं. कोर्ट कचहरी का चक्कर समाप्त होगा या उससे आराम मिलेगा.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकर परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लग सकती है जिस कारण खुशी का माहौल रहेगा. सभी के प्रति आपका व्यवहार मृदु रहेगा.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ व्यर्थ की बातो में ना उलझे और अपने उद्देश्य पर ध्यान दे. किसी अनजान व्यक्ति से बहस हो सकती हैं लेकिन आप उस ओर ध्यान नही देंगे तो बात नही बिगड़ेगी.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीनघर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और बिज़नेस अच्छा चलेगा. यात्रा करने के भी योग हैं ऐसे में पूरी सावधानी बरते. किसी के साथ मनमुटाव हो सकता है.
मीन | Prabhat Khabar Graphics