मेष व्यापारियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा व कार्यक्षेत्र में सफलता हाथ लगेगी. इस दौरान घरवालों का भी भरपूर साथ मिलेगा.
मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics
वृष घर में कोई छोटा-मोटा फंक्शन होने की भी संभावना है.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. जोखिम न लें. अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें.
वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन <br>प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज अपने सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. विवाद को बढ़ावा न दें.
मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics
कर्क <br>स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आज अपने अध्यापकों से किसी बात को लेकर डांट सुननी पड़ सकती हैं. ऐसे में पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे व अच्छे से अच्छा करने की कोशिश करे.
कर्क दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह<br>व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए नए लाभ के अवसर लेकर आएगा. यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी.
सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics
कन्या <br>जिन लोगों की अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अनबन चल रही हैं तो उसके आज के दिन समाप्त होने की संभावना हैं. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा.
कन्या दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला <br>जिनका विवाह हो चुका हैं उनका अपने साथी के साथ संबंध और मधुर होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.
तुला दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक<br>आज के दिन कोई भी भारी सामान उठाने से बचे अन्यथा कमर में मोंच इत्यादि की समस्या हो सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें.
वृश्चिक दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु <br>घर के किसी सदस्य का आपसे किसी बात को लेकर मतभेद होने की संभावना हैं. व्यवसाय ठीक चलेगा. अच्छे लोगों से भेंट होगी.
धनु दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर<br>रोजगार में वृद्धि होगी. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा.
मकर दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ<br>शारीरिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए सही रहेगा. मन ही मन आप किसी बात को लेकर आशंका में रहेंगे.
कुंभ दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मीन <br>सरकारी अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा. प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों में आज के दिन उदासी का भाव रहेगा. किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें.
मीन दैनिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics