मेष स्कूल के छात्रों को आज किसी बात की टेंशन रहेगी. घर में तनाव की स्थिति रह सकती हैं लेकिन लड़ाई-झगड़ा नही होगा.
मेष | Prabhat Khabar Graphics
वृषजिनकी शादी को कुछ ही समय हुआ हैं उन्हें किसी बात का डर सताएगा. हालांकि यह बेवजह का डर होगा लेकिन फिर भी आप चिंता में रहेंगे.
वृष | Prabhat Khabar Graphics
मिथुनफालतू खर्च बढ़ेंगे. आवास संबंधी समस्या का समाधान संभव है. आवेश में कोई कार्य नहीं करें.
मिथुन | Prabhat Khabar Graphics
कर्कयदि आज कही बाहर जाने का मन बना रहे है तो उसे टाल दे अन्यथा परिवार के ऊपर कोई मुसीबत आ पड़ेगी. छात्रों को आज अपने करियर को लेकर चिंता रहेगी.
कर्क | Prabhat Khabar Graphics
सिंहअपने पार्टनर से कुछ सरप्राइज मिल सकता है लेकिन उन्हें बताए नहीं. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और आज उनके साथ कहीं बाहर घूमने जाने का भी प्लान बनेगा.
सिंह | Prabhat Khabar Graphics
कन्याकई दिनों से जॉब की तलाश में है तो आज आपके लिए कई ऑफर आ सकते हैं. इसलिये अपना ध्यान चारो ओर बनाये रखे और सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.
कन्या | Prabhat Khabar Graphics
तुलाव्यापार में कोई बड़ा लाभ मिल सकता हैं लेकिन आपके प्रतिद्वंद्वी उसे आपसे छिनने का प्रयत्न करेंगे. ऐसे में सतर्क रहे. वैसे आज आपकी कुंडली में धन प्राप्ति के प्रबल योग है.
तुला | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक घर में किसी बात को लेकर कहासुनी होगी लेकिन आपसी समझ से वह बात जल्दी ही सुलझ जाएगी. किसी के मन में कोई बात रह गयी हो तो उसी समय खुलकर बात करे.
वृश्चिक | Prabhat Khabar Graphics
धनु छात्रों को यदि अपने किसी प्रोजेक्ट में दिक्कत आ रही हैं तो आज उन्हें अपने सीनियर से सहयोग मिलेगा. उनका मार्गदर्शन आपके बहुत काम आएगा.
धनु | Prabhat Khabar Graphics
मकरसर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है लेकिन ऐसे में डरे नहीं क्योंकि यह सामान्य होगा. फिर भी आप पूरी सावधानी बरते और घरवालो को भी ऐसा ही कहे.
मकर | Prabhat Khabar Graphics
कुंभकुंभकही आपके रिश्ते की बात चल सकती हैं लेकिन आपके पिता इससे ज्यादा खुश नहीं दिखाई देंगे. ऐसे में उनसे इस विषय पर खुलकर बात करे और उनके मन की जाने.
कुंभ | Prabhat Khabar Graphics
मीनघर में धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत है. परिवार में किसी बात को लेकर प्रसन्नता होगी. आप अपने भाई-बहन के लिए कुछ नया करने का प्रयास कर सकते है.
मीन | Prabhat Khabar Graphics